*डढम्ब-ललेटा-टुन्डु -वणुमहादेव सड़क के निर्माण पर व्यय होंगें11करोड़: पठानिया* *30लाख से बने मुख्यमंत्री लोक भवन तथा 7.50 लाख से बने जल भण्डारण टैंक का किया लोकार्पण*

Date:

शाहपुर, धर्मशाला नवम्बर: डढम्ब-ललेटा-टुन्डु -वणुमहादेव सड़क के निर्माण पर 11 करोड़ रुपये व्यय होंगें और इसका निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा , यह जानकारी उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने दी । वे आज डढम्ब में 30 लाख से बने मुख्यमंत्री लोक भवन तथा 7.50 लाख से बने उठाऊ पेयजल योजना लदवाड़ा के सुधारीकरण के अंतर्गत 35 हज़ार जल भंडारण की क्षमता वाले टैंक के उद्घाटन के उपरांत धनोटु में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से हजारों लोगों को अच्छी सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहाँ के किसानों की लगभग 235 हेक्टेयर भूमि को निर्बाध एवं सुचारू सिंचाई हेतु 1 करोड़ 18 लाख रुपये से भोगल तथा धमूल कूहलों की सह कूहलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इस कार्य को आने वाले तीन-चार महीने में पूरा करने के आदेश सम्बंधित विभाग को दिए गए हैं । उन्होंने भोगल कूहल की सह कूहलों के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया और मौके पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस पँचायत में विभिन्न विकास कार्यों हेतु समुचित धनराशि उपलब्ध करवाई है और आगे भी किसी तरह की कमी नहीं रहने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि शीघ ही दो और हैंडपंप पर विद्युत मोटर लगा दी जायेगी। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम सब नशे जैसी कुरीति से दूर रहें और असामाजिक तत्वों की जानकारी पुलिस से अवश्य सांझा करें ताकि भावी बच्चों की पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके ।उन्होंने स्थानीय वासी शेर सिंह को ब्लॉक काँग्रेस शाहपुर की ओर से 50 हजार का चैक भी भेँट किया । गौरतलब है कि शेर सिंह की एक टाँग में दुर्घटना के समय चोट आ गयी थी और अब उनका उपचार जारी है । उपमुख्य सचेतक ने कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को टोपी तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया ।स्थानीय उपप्रधान इंद्रजीत धीमान ने उपमुख्य सचेतक का पँचायत में आने पर स्वागत किया तथा विभिन्न विकास कार्यों हेतु उनका धन्यवाद किया व आभार जताया। इससे पूर्व केवल पठानिया ने रैत स्थित कांग्रेस कार्यालय में लोगों की समस्याओं को भी सुना । इसके बाद उन्होंने मोक्ष धाम रैत में विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा स्थानीय नागरिकों के साथ जाकर निरीक्षण किया एवं वहाँ पर होने वाले विभिन्न कार्यों हेतु दिशा निर्देश भी दिए। उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने शाहपुर रामेश्वर मंदिर में चल रही श्री मददेवी भागवत कथा में भी शिरकत की और आमजन के साथ कथा श्रवण की और आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, सेवा निवृत्त मुख्य अभियंता विद्युत रुमेल सिंह, अधीक्षण अभियंता जलशक्ति विशाल जम्वाल,अधिशासी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, विद्युत अमित शर्मा, लोक निर्माण अंकज सूद, डीएफओ दिनेश शर्मा, अधिशासी अभियंता ग्रामीण विकास विभाग एनसी नेगी,सुरजीत राणा, प्रदीप बलौरिया, बीडीओ अनिल गुराड़ा,प्रधानाचार्य आईटीआई शाहपुर चैन सिंह राणा,स्थानीय प्रधान अंजू, उपप्रधान इंद्रजीत, जिप सदस्य नीना ठाकुर, रितिका शर्मा, शशी मेहता, सुशील शर्मा,मधुबाला, रीना, जान्हवी के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

वकीलों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही – एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ

फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला न्यायालय में आज अधिवक्ता भूपेश जोशी...

मुकुल कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर 86 बुढैना फरीदाबाद में तीन दिवसीय खेल महोत्सव शुरू

पलवल फरीदाबाद के 50 विद्यालयों के एक हजार खिलाडी...