बल्लभगढ़। मुजेसर गांव की चौपाल का सौंदर्यकरण कार्य पूर्ण होने के उपरांत चौपाल को विधिवत रूप से गांववासियों को समर्पित किया गया। इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व परिवहन मंत्री पंo मूलचंद शर्मा के बड़े भाई श्री टिपरचंद शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद रवि भगत सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इनमें जगत भूरा, सुंदर सिंह, कर्मवीर जाखड़ सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक एवं ग्रामीण शामिल थे।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने चौपाल के सौंदर्यकरण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इससे गांव की सामाजिक गतिविधियों को नया स्वरूप मिलेगा तथा ग्रामीणों को बैठने एवं सामूहिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। गांववासियों ने भी चौपाल के सौंदर्यकरण के लिए संबंधित जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।



