देशभक्ति की भावना के साथ मनाया जाएगा राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह-

Date:

-स्थानीय पुलिस लाईन मैदान में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन–समारोह में हो देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम–सभी संबंधित विभाग समय रहते करें तैयारियां पूरी : डीसी प्रशांत पंवार

डीसी प्रशांत पंवार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कैथल डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह को देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर पूरे जज्बे से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय पुलिस लाईन मैदान में होगा। सभी संबंधित विभाग समय रहते अपनी तैयारियां पूरी कर लें। जिस विभाग को जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाएं। जिला प्रशासन, सामाजिक संस्थाओं व अन्य क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

डीसी प्रशांत पंवार लघु सचिवालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पर मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसके बाद परेड निरीक्षण होगा, फिर मुख्यातिथि का संबोधन होगा। इसके उपरांत मार्च पास्ट होगा और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। इससे पहले मुख्यातिथि द्वारा नगर के शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को पूष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। पीटी शो की भी प्रस्तुति भी होगी। मार्च पास्ट के लिए जिला पुलिस की प्लाटून, गृह रक्षी के साथ-साथ एनसीसी की टुकडि़यां, स्काऊट एंड गाईड, प्रजातंत्र के प्रहरी भी शामिल की जाए। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल के साथ-साथ शहर में पूरी साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था हो।

उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यातिथि के लिए निरीक्षण जीप, राष्ट्रीय ध्वज तथा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध हों। पुलिस विभाग समारोह के लिए मार्च पास्ट की तैयारियां शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि 6, 7, 8 व 9 अगस्त को रिहर्सल तथा 13 अगस्त को फुल ड्रैस रिहर्सल की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह स्थल पर पानी, बिजली, स्टेज, साफ-सफाई, शौचालय व अन्य सभी इंतजाम समय रहते पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन एसडीएम, नगराधीश, डीईओ, डीआईपीआरओ की कमेटी द्वारा किया जाएगा। सभी कार्यक्रम देशभक्ति की भावना से औतप्रौत होने चाहिए।

बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि समारोह स्थल पर अग्निशमन केंद्र, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एंबुलैंस, फर्स्ट एड इत्यादि की व्यवस्था भी होनी चाहिए। बिजली विभाग के अधिकारी बिजली की सुचारू सप्लाई सुनिश्चित करेंगे। जन स्वास्थ्य विभाग शौचालयों के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करेंगे। विभिन्न चौक पर गेट लगाए जाएंगे। सफाई व्यवस्था का जिम्मा नगर परिषद का रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस विभाग अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह करेगा। इस अवसर पर एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीएसपी उमेद सिंह, डीआरओ चंद्रमोहन, डीआईओ दीपक खुराना, डीईओ विजय लक्ष्मी, ईओ कुलदीप मलिक आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

वकीलों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही – एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ

फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला न्यायालय में आज अधिवक्ता भूपेश जोशी...

मुकुल कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर 86 बुढैना फरीदाबाद में तीन दिवसीय खेल महोत्सव शुरू

पलवल फरीदाबाद के 50 विद्यालयों के एक हजार खिलाडी...