विकास कार्यों में समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करें अधिकारी : यादविंदर गोमा*

Date:

*मंत्री ने जयसिंहपुर हलके की विकास योजनाओं की समीक्षा की*

जयसिंहपुर, 12 नवंबर :- आयुष, युवा सेवाएँ एवं खेल मंत्री, यादविंदर गोमा ने मंगलवार को पंचरुखी में लोक निर्माण, जल शक्ति विभाग और विकास खंड लंबागांव, सुलह व पंचरुखी की विभिन्न विकास योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की।

बैठक में विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर में तीनों विकास खंड़ों द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किया जा रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा के दौरान आयुष मंत्री ने विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि आमजन को विकास का समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लेट लतीफी और गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि विधायक निधि से भी सभी पंचायतों को लोगों की मांगों के अनुरूप विकास कार्यों के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने इन कार्यों को तय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने लोगों को मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा रोजगार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आवंटित धनराशि का लोगों के मांगों के अनुसार विकास कार्यो के निर्माण में सदुपयोग करने को कहा।

लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए यादविंदर गोमा ने कहा कि लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के तहत लगभग 50 करोड रुपए की लागत से सड़क, भवन इत्यादि के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने विभाग को सीआरएफ के तहत बालू से तिनबड़ सड़क का प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और नाबार्ड व अन्य परियोजना के तहत निर्माणाधीन सभी सडक़ों के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा किए कार्यों की सरहाना करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर में लगभग 40 किलोमीटर सड़क पर टारिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया है जो कि निर्धारित लक्ष्य का 99 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए प्रारंभिक तौर पर 8.5 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

गोमा ने जल शक्ति विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न योजनाओं के तहत किया जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के उपरांत कहा कि हर घर में स्वच्छ जल और खेत तक सिंचाई सुविधा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई सुविधा को सुदृढं करने के लिए जल शक्ति विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिन उठाऊ सिंचाई योजनाओं में कमियां है इनके जीणोद्धार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर में विभिन्न सिंचाई योजनाओं पर 22 करोड रुपए व्यय किए जा रहे हैं। पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि पलम इलाके की 13 पंचायतों के लिए 34 करोड रुपए की लागत पेयजल योजना निर्मित की जा रही है। उन्होंने 45 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन चढ़ियार और उसके साथ लगते क्षेत्र की पेयजल योजना के सुधार और संवर्धन के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अंदराणा- बंधन पेयजल योजना के तहत विभिन्न पेयजल योजनाओं के संवर्धन तथा विस्तार पर 74 करोड़ पर की धनराशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि 36 करोड़ रुपए की लागत से जयसिंहपुर हलके में नई पेयजल योजनाओं का भी निर्माण कार्य किया जा रहा है।

बैठक के दौरान मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग विकास सूद, अधीक्षण अभियंता बीएम ठाकुर, अधिशाषी अभियंता विजय वर्मा, संजय ठाकुर सहित जल शक्ति विभाग और तीनों विकास खंडों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

वकीलों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही – एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ

फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला न्यायालय में आज अधिवक्ता भूपेश जोशी...

मुकुल कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर 86 बुढैना फरीदाबाद में तीन दिवसीय खेल महोत्सव शुरू

पलवल फरीदाबाद के 50 विद्यालयों के एक हजार खिलाडी...