1 दिन में फरीदाबाद पुलिस ने 3.870 किलोग्राम गांजा, 4.55 ग्राम स्मैक, 112 बोतल शराब की बरामद

फरीदाबाद: हरियाणा पुलिस द्वारा 1 दिसंबर से ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अवैध नशा, अवैध हथियार, शराब, जुआ/सट्टा, संगीन अपराधियों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इस ऑपरेशन को सफल बनाने में फरीदाबाद पुलिस की भी सक्रिय भूमिका है, 19 दिसंबर को फरीदाबाद पुलिस ने एक दिन में 3.870 किलोग्राम गांजा , 4.55 ग्राम स्मैक व 112 बोतल शराब बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 19 दिसंबर को क्राईम ब्रांच DLF की टीम ने नगेंद्र मिश्रा(44) वासी ओल्ड फरीदाबाद को 2 किलोग्राम गांजा सहित पुरानी सब्जी मण्डी ओल्ड फरीदाबाद तथा अखिलेश मिश्रा(29) वासी सेक्टर 29 फरीदाबाद को 1.870 किलोग्राम गांजा सहित दशहरा ग्राउण्ड सेक्टर 31 एरिया से गिरफ्तार किया है, वहीं क्राईम ब्रांच NIT की टीम ने धर्मेन्दर शाहू(42) वासी NIT-3 को 4.55 ग्राम स्मैक सहित दशहरा ग्राउण्ड NIT-3 से गिरफ्तार किया है।
इसी प्रकार अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए थाना सूरजकुंड की टीम ने एक स्कूटी से 60 बोतल देसी व 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। वहीं थाना खेड़ीपुल की टीम ने कृष्ण वासी घोड़ी जिला पलवल हाल भारत कॉलोनी नहर पर को 56 पव्वा देसी शराब सहित गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार पुलिस चौकी अग्रसेन की टीम ने कार्यवाही करते हुए कृष्ण कुमार वासी रघुवीर कॉलोनी बल्लभगढ़ को 12 बोतल अंग्रेजी व 4 पव्वा देसी सहित सेक्टर 64 सी तथा मुकेश वासी तिरखा कॉलोनी बल्लभगढ़ को 52 पव्वा देसी शराब सहित सेक्टर दो बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया है।
ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस की इसी प्रकार से कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।



