प्रदेश सरकार ने दो साल से कम कार्यकाल में पूरी की अपनी पांच गारंटियां:कृषि मंत्री*

Date:

*कृषि मंत्री ने ज्वाली रेस्ट हाउस में सुनी जनसमस्याएं*

ज्वाली,12 नवंबर। कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी पांच गारंटियां महज दो साल से कम कार्यकाल में पूरी की हैं और बाकी गारंटियों को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। कृषि मंत्री आज मंगलवार को स्थानीय रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कर्मचारियों तथा अधिकारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए उन्हें पुरानी पेंशन दी गई है। युवाओं को स्वरोजगार के लिए 680 करोड़ की राजीव गांधी स्टार्टअप योजना चलाई गई है। इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह दिए जा रहे हैं। किसान से गाय के दूध का खरीद मूल्य 32 रुपए से बढ़ाकर 45 रुपए किया गया है और भैंस के दूध को 55 रुपए में खरीदा जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार पहली बार प्राकृतिक खेती से तैयार गेहूँ को न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपए प्रति किलो जबकि मक्की को 30 रुपए प्रति किलो की दर से खरीद रही है। इसके साथ बच्चों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने को पहली कक्षा से इंग्लिश मीडियम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा निराश्रित व असहाय बच्चों के लिए सुखाश्रय योजना चलाई गई है जिसके अंतर्गत उन्हें पॉकेट मनी के तौर पर चार हजार प्रति माह देने के साथ उनकी उच्च शिक्षा,विवाह अनुदान तथा गृह निर्माण का खर्च भी सरकार वहन कर रही है। सुख शिक्षा योजना के अंतर्गत विधवा एवं एकल नारी के बच्चों की शिक्षा का खर्च भी राज्य सरकार उठा रही है। गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए 20 लाख रुपये तक का ऋण नाममात्र एक प्रतिशत की दर पर दिया जा रहा है।

प्रो. चंद्र कुमार ने सभी अधिकारियों से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा फ्लैगशिप कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाने के लिए गाँव स्तर पर इनका प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके।

कृषि मंत्री ने बताया कि नगरोटा सूरियां क्षेत्र के गज खड्ड पर 87 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा और इसके लिए धन का प्रावधान कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस पुल के निर्माण से नगरोटा सूरियां से ज्वाली की दूरी महज 20 मिनट में तय की जा सकेगी।

कृषि मंत्री ने इस अवसर पर जनसमस्याओं को सुना तथा उनके निवारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

वकीलों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही – एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ

फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला न्यायालय में आज अधिवक्ता भूपेश जोशी...

मुकुल कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर 86 बुढैना फरीदाबाद में तीन दिवसीय खेल महोत्सव शुरू

पलवल फरीदाबाद के 50 विद्यालयों के एक हजार खिलाडी...