थाना शहर बल्लबगढ़ की टीम ने ओयो चैक कर, मैनेजर एवं स्टाफ को विजिटर का रिकॉर्ड मेंटेन करने के निर्देश दिए

0
11

फरीदाबाद- 6 अक्टूबर, पुलिस आयुक्त श्री राकेश कुमार आर्य के द्वारा महत्वपूर्ण स्थान, मॉल ,होटल बैंक और धर्मशाला, ओयो इत्यादि को चेक करने दिए गए निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर बल्लबगढ़ प्रभारी ने और उनकी टीम एरिया में आने वाले ओयो होटलों को चेक किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज सर्च अभियान के तहत थाना शहर बल्लबगढ के प्रबंधक इंस्पेक्टर सतीश कुमार और पुलिस चौकी सेक्टर-3 इंचार्ज की टीम ने चौकी के एरिया में आने वाले ओयो को चेक किया और सुरक्षा के नियमों के बारे में अवगत कराया और हिदायत दी कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिलते ही पुलिस को उसके बारे में सूचित करें ताथ ओयो में के एरिया में निगरानी के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किए गए। इसके साथ साथ आने जाने वालो की आईडी के साथ एंट्री होनी चाहिए और रजिस्टर तारीख वाइज मेंटेन होना चाहिए। किसी भी व्यक्ति को बिना आईडी के होटल में रुकने नही दिया जाए। बाहरी, अजनबी एवं संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पुलिस को तुरंत सूचित करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here