फरीदबाद:- (अनुराग शर्मा) ओल्ड फरीदाबाद स्थित प्राचीन पथवारी मंदिर में सैकड़ों वर्ष पुराना ऐतिहासिक रक्षाबंधन मेले में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा का युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। युवा नेता दीपेन्द्र हुड्डा के लिए युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। धूम धड़ाके, फूल-मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ युवाओं ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लिए उनका जोरदार स्वागत किया। उनके आगे-आगे घुड़सवार, बैंड बाजे चल रहे थे एवं विभिन्न प्रकार की मनमोहक झांकियां निकल रही थी। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान विशिष्ट अतिथि के रूप में उनके साथ मौजूद रहे। मेले में हजारों की संख्या में युवा, महिलाएं एवं दर्शक आए हुए थे, जिन्होंने पूरा समां बांध रखा था। युवा साथी दीपेन्द्र सिंह हुड्डा को खुली जीप में बिठाकर मेला स्थल तक लेकर आए और विधिवत रूप से उन्होंने पथवारी मंदिर में माथा टेका और पंखा मेले की विधिवत शुरुआत की। मेला कार्यक्रम के चेयरमैन लखन सिंगला एवं अध्यक्ष ललित नागर ने मुख्य अतिथि एवं उनके साथ आए हुए तमाम अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मशहूर रागनी गायक राजकुमार तेवतिया ने दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के लिए गाई रागनियों से समां बांध दिया। वहीं, समारोह चेयरमैन लखन सिंगला ने राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का स्मृति चिन्ह् देकर एवं शॉल पहनाकर स्वागत किया।मेला कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने लखन सिंगला की पीठ थपथपाई और कहा कि आने वाले समय में जनसेवक को आप लोगों का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का पावन त्यौहार हमारी संस्कृति एवं धरोहर का प्रतीक है। ओल्ड फरीदाबाद के मां पथवारी मंदिर के आंचल में मनाया जाना वाला रक्षाबंधन पंखा मेला हमारे समाज के आपसी भाईचारे का प्रतीक है। सर्वप्रथम उन्होंने कश्मीर में शहीद हुए फरीदाबाद के मनोज भाटी एवं देश की आजादी में अपनी कुर्बानी देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार एवं अपराध के मामले में नंबर 1 है। हरियाणा में आने वाला समय बदलाव का है और चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और लखन सिंगला यहां से नुमाइंदगी करेंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आज मैं ओल्ड फरीदाबाद की पावन धरती से कामना करता हूं कि हरियाणा फिर से खुशहाली एवं संपन्नता मेंं नंबर 1 बने और आने वाली दीवाली आप लोगों के लिए ढेरों खुशियां लेकर आए बस यही मेरी कामना है। फरीदाबाद के तमाम लोगों को रक्षाबंधन पंखा मेले के सुंदर आयोजन की बधाई दी। पंखा मेला को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि आज हम आजादी का 75वां वर्ष मना रहे हैं। आज हमें समीक्षा करनी चाहिए, मनन करना चाहिए, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों का बलिदान दिया, उनको पूरा देश नमन कर रहा है। हमारे पूर्वजों ने, विधान निर्माताओं ने जो रास्ता हमें दिखाया था कि हम सभी को भाईचारे एवं प्रेम से रहने का जो रास्ता दिखाया था, उसका हमें पालन करना चाहिए। नफरत की राजनीति करने वाले एवं जाति-पाति की राजनीति करने वालों को अलग-थलग करके, प्यार एवं जोडऩे की राजनीति करने वालों को आगे लाना चाहिए। उन्होंने सुंदर कार्यक्रम के आयोजन के लिए लखन सिंगला एवं रक्षाबंधन पंखा मेला कमेटी के तमाम पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। समारोह चेयरमैन लखन सिंगला ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि लोगों से मांग की, कि एक बार भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को फिर से प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दो, तभी प्रदेश का भला हो सकता है। मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र गणेश जी की झांकी, वैष्णो देवी की झांकी, परशुराम भगवान की झांकी, अंबेडकर जी की झांकी, अग्रसेन जी की झांकी, शिव पार्वती की झांकी, चामुंडा देवी की झांकी, हनुमान जी की झांकी, बाल्मीकि जी की झांकी, खाटू श्याम जी की झांकियां एवं राम दरबार होगा। उन्होंने बताया कि मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और प्राचीन ऐतिहासिक मेला इस बार और अधिक आकर्षक एवं लुभावना होगा।
मेला समारोह में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वेदपाल दायमा, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, संजय सोलंकी, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, अनिल शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष नितिन सिंगला, ग्रामीण जिला अध्यक्ष अभिलाष नागर, एनएसयूआई नेता कृष्ण अत्री, उमेश कौशिक, के पी तेवतिया जिला प्रधान बार एसोसिएशन, खुशबु खान प्रदेश उपाध्यक्ष सेवादल, रचना भसीन प्रदेश महासिचव, सुरेन्द्र बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा, मुकेश शास्त्री, एम पी रुंगटा, अनिल चांदीवाला, मनोज अग्रवाल, कैलाश गुप्ता, प्रणव शर्मा बडख़ल अध्यक्ष युवा, सतीश भुर्जा पृथला युवा अध्यक्ष, दीपक सिंगला, रोहताश पहलवान, मेला चेयरमैन शिव शंकर भारद्वाज, मेला प्रधान सुरेंद्र यादव, प्रधान मंत्री रोहित सिंगला, वरिष्ठ उप प्रधान ओपी भाटी, सुरेंद्र अग्रवाल, विजय कुमार, हरविंदर गुप्ता, संजय शर्मा, टीकाराम नागर, संतलाल रावत, संदीप वर्मा, महासचिव अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष कपूर चंद्र अग्रवाल, हाजी इरफान, बालू सिंह एडवोकेट, किशन ठाकुर, छज्जन ठाकुर, सुभाष गोयल, धर्मवीर गुप्ता, रामभरोसे गर्ग, राजसिंह मेवला, चन्द्रपकाश सिंगला, मुकेश बंसल, ब्रह्मप्रकाश गोयल, हर्षमणी गोयल, मुकेश गर्ग, विनीत गर्ग, जवाहर बंसल, कपिल जैन, सुरेश गर्ग, डब्बू बंसल, अरूण मित्तल, सत्यजीत बेदी, दिव्य गुप्ता, दीपक त्यागी, दीपक रावत, यशपाल बब्बर, विवेक दत्ता, आर डी वर्मा, बोद्धराज मक्कड़, चन्दर नारंग, रवि टुटेजा, बलदेवराज वर्मा, ईश्वर गोयल, कपूरचंद, टीकाराम, विजय, गुलाब सिंह, हरिलाल गुप्ता, राजेश खटाना, विकास वर्मा, मास्टर यादव, सूरज डेढा, प्रियंका भारद्वाज, संजय शर्मा, अमित बंसल, राकेश लाला, अमर सिंह मलिक, विवेक गुप्ता एवं सुशांत गुप्ता आदि मौजूद रहे।