भूड़ कॉलोनी फ़रीदाबाद डेयरी संचालक सीवर में बहा रहे गोबर, प्रशासन मौन

Date:

फ़रीदाबाद। 29 जुलाई 2025 भूड़ कॉलोनी गली न०5 डेयरी मोहल्ले की गलियों के हालत सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। डेयरी संचालकों की ओर सीवरेज में गोबर बहाया जा रहा है, जिससे मुख्य रास्तों पर पानी खड़ा रहने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके समाधान को लेकर निगम ओल्ड फ़रीदाबाद जॉइंट कमिश्नर संस्था ह्यूमन लिगल क्राइम कंट्रोल संस्था की राष्ट्रीय महासचिव राधिका बहल द्वारा शिकायत दी गई और उन्होंने ख़ुद भी दौरा किया था, और स्थानीय लोगों से मिली उनको आश्वासन भी दिया गली के स्थानीय लोगो ने बोला कि ये बोला कि ये डेयरी क्षेत्रों में लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। डेयरी संचालक गोबर सीवर के मैन हॉल में बहा रहे हैं।सीवरेज ब्लाॅक होने की समस्या आ रही हैं। वहीं,
एक ओर जहां प्रदेश व केंद्र सरकार स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के सपने देख रही है। शहर में सामाजिक संस्थाएं व आम नागरिक भी इस अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं। जागरूकता का अभाव कहें या लापरवाही, लेकिन कुछ लोग अपने कर्तव्य को भूलकर इस अभियान को पलीता लगाने में जुटे हुए हैं।
ओल्ड फ़रीदाबाद भूड़ कॉलोनी गली न०5 में सीवर में गोबर से आसपास जहां गंदगी फैल रही है, वहीं राहगीरों को भी परेशानी होती है। वहीं भूड़ कॉलोनी में पिछले काफी अरसे से सीवरेज की समस्या है। बारिश के समय तो कॉलोनी में जलभराव रहता ही है। सामान्य दिनों में भी कुछ गलियों में सीवरेज का पानी गलियों में भर जाता है। इस ओर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। हम अपने शहर को स्मार्ट सीटी बनाने का सपना देख रहे हैं। यह सपना तभी साकार हो सकता है, जब प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिक भी अपना कर्तव्य को समझे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा समाज को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नष्ट करता है : कृष्ण पाल गुर्जर

समाज को नशा-मुक्त बनाने के लिए सभी की भागीदारी...

विकसित भारत 2047’ लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा देश : कृष्ण पाल गुर्जर

जेवर एयरपोर्ट और बड़ौदा एक्सप्रेसवे ने बढ़ाई फरीदाबाद के...