फरीदाबाद- 04 दिसंबर 2024
बता दे कि पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के नेतृत्व में यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में 4 दिसंबर को अजरौंदा नीलम चौक पर रोड पर खड़ी की हुई रेहड़ियों व नो पार्किंग के खड़े वाहनों पर सख्त कार्यवाही की गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि 4 दिसंबर को पुलिस उपायुक्त यातायात की उपस्थिति में यातायात पुलिस द्वारा अजरौंदा नीलम चौक के पास अवैध रेडियो को सड़क पर से हटवाया साथ ही नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को क्रेन के माध्यम से यार्ड में खड़ा करवाया गया तथा वाहन चालकों के खिलाफ यातायात नियमों के अनुसार कार्रवाही करते हुए 16 चालान किए गए।
इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस फरीदाबाद को आमजन के माध्यम से शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे (बाईपास) के सर्विस रोड के पास अवैध रूप से मीट की दुकान लगाई गई है, दुकानों पर आने जाने वाले लोग सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी करके सामान लेते हैं। जिस कारण आमजान की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न होता है। जिस पर कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस फरीदाबाद ने NHAI के साथ मिलकर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे (बाईपास) के सर्विस रोड पर लगी ग्रिल को काटकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, यातायात को अवरोध करने के मामले में मीट दुकानदारों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है।
फरीदाबाद यातायात पुलिस की आमजन से अपील है कि सड़क पर अतिक्रमण न करें। यातायात नियमों का पालन करते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने में ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद का सहयोग करें।