इस डील के साथ ईज़मायट्रिप भारत और विदेशों में बढ़ रहे एयर चार्टर सेवाओं के बाजार में कदम रखेगी
नई दिल्ली: (Gunjan Jaiswal) भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवेल टेक प्लेटफॉर्म्स में से एक ईज़मायट्रिप ने आज गुजरात के गिफ्ट सिटी में स्थित नूतन एविएशन में निवेश कर इसका अधिग्रहण* करने की घोषणा की है। अधिग्रहीत* होने जा रही कंपनी भारत और विदेशों में ग्राहकों को चार्टर सॉल्यूशंस देने के व्यवसाय में संलग्न है। नूतन एविएशन चार्टर एयरक्राफ्ट को लीज करती है, जिससे ऑपरेटर्स सक्षम होकर काम करते हैं और भारत के भीतर तथा बाहर उसके ग्राहकों को चार्टर बुकिंग की सेवाएं देते हैं।
इस अधिग्रहण के साथ ईज़मायट्रिप एक नया सेगमेंट जोड़ेगी, जो उसकी वृद्धि को ‘तेजी’ देगा। यह अधिग्रहण* एक रणनीतिक फैसला है, जो यात्रा का एक व्यापक परितंत्र विकसित करने के लिये कंपनी की जारी विविधीकरण योजनाओं के अनुरूप है। इस अधिग्रहण के द्वारा कंपनी इनऑर्गेनिक वृद्धि करने और लाभ अर्जित करने पर केन्द्रित है। इससे सुनिश्चित होगा कि कंपनी अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को सेवा दे और अपना विस्तार करे। इस ट्रांजेक्शन के तहत ईज़मायट्रिप की नूतन एविएशन में बड़ी हिस्सेदारी होगी। ईज़मायट्रिप के निवेश के बाद नूतन एविएशन एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में संचालित और परिचालित होना जारी रखेगी।