फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने लापता महिला को तलाश के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिनांक 2 जनवरी 2024 को फरीदाबाद के मुजेसर थाने में गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें शिकायतकर्ता ने 23 वर्षीय महिला के लापता होने के बारे में जानकारी दी और उसकी तलाश के लिए गुहार लगाई। इसके पश्चात थाने में मुकदमा दर्ज करके महिला की तलाश के लिए टीम गठित की गई तथा क्राइम ब्रांच कैट को उसकी तलाश के लिए सूचित किया गया जिस पर क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने भरसक प्रयास करते हुए गुप्त सूत्रों व तकनीकी की सहायता से महिला के पलवल में होने का पता लगाया और उसकी बरामदगी के लिए पुलिस टीम बिना मौका हुए पलवल पहुंची और उसे सकुशल बरामद कर लिया। महिला को फरीदाबाद लाकर पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि वह अपने परिजनों से नाराज चल रही थी इसलिए वह बिना बताए घर से चली गई थी जिसे समझा बुझाकर घर भेजा गया है। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया गया है।