क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने देसी पिस्तौल व जिंदा रोंद सहित 2 आरोपियो को अलग-अलग स्थान से किया गिरफ्तार
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक मामलों में शामिल चल रहे आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी कप्तान सिंह की टीम ने देसी पिस्तौल व जिंदा रोंद सहित 2 आरोपियो को अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में संजय और कुलदीप उर्फ राहुल बर्रा का नाम शामिल है। आरोपी कुलदीप उर्फ राहुल बर्रा मूल रुप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के गांव होलापुर का तथा आरोपी संजय शिवम् कॉलोनी पल्ला का रहने वाला है। आरोपी कुलदीप उर्फ राहुल बर्रा भी वर्तमान में शिवम् कॉलोनी में रह रहा है। आरोपी कुलदीप उर्फ राहुल बर्रा को क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से रेड कर दुर्गा बिल्डर के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्तौल व जिंदा रोंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी दर्जनों चोरी के मामले दर्ज है। आरोपी देसी पिस्तौल को वसंतपुर एरिया में किसी अज्ञात व्यक्ति से 7000/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी संजय को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से नवीन नगर चौक से काबू किया है। आरोपी कि तलाशी लेने पर आरोपी से भी देसी पिस्तौल जिंदा रोंद बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाप थाना पल्ला में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी देसी कट्टे को वरदात को अंजाम देते समय लोगो में भय दिखाने के लिए किसी अज्ञात व्यक्ति से 5000/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में भी चोरी/स्नैचिंग के मामले दर्ज है। आरोपी पहले स्नैचिंग/चोरी के मामले में जमानत पर है। दोनों आरोपियो से थाना सेक्टर-8 में सीएनजी ऑटो चोरी करने की वारदात का खुलासा हुआ है जिसमें आरोपियो से सीएनजी ऑटो बरामद किया गया है। दोनों आरोपियो से चोरी के अन्य मामलो का खुलासा हुआ है। आरोपियो को मामलो में पूछताछ के लिए पुलिस प्रोडक्शन पर लिया जाएगा। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।