क्रेडिट कार्ड साइबर फ्रॉड के मामले में साइबर पुलिस टीम NIT ने दूसरे आरोपी को गुरुग्राम से किया गिरफ्तार

0
2

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराध पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत थाना साइबर सेंट्रल की पुलिस टीम ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम का झांसा देकर धोखा-धड़ी करने के मामले में आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जनकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना NIT में टाउन नंबर 2, NIT वासी शिकायतकर्ता ने अपनी दी शिकायत में बताया कि उसके पास 04 जून 2024 को ठग का फोन आया, जिसने कहा कि वह इंडसींडड बैंक क्रेडिट कार्ड डिपाटमेंट से बात कर रहा है। जिसने व्हाट्सएप नम्बर पर एक लिंक भेजा और इस लिंक के माध्यम से क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरवाई। जिसके बाद शिकायतकर्ता के साथ 50878.90/-रु का फ्रॉड हुआ। जिस संबंध में साइबर थाना NIT में मामला दर्ज किया गया।

मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस टीम ने आरोपी शुभम गुप्ता वासी काला कुआ कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड अलवर राजस्थान हाल सेक्टर-5 गुरुग्राम को गुरुग्राम सेक्टर-5 से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने अपना बैंक खाता 10000/-रु में आगे साइबर ठग को उपलब्ध कराया था। आरोपी को अदालत में पेश किया गया। जिसको माननीय अदालत ने जमानत मंजूर कर ली। मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here