फरीदाबाद:-05 दिसंबर 2024
बता दे कि लालू पुत्र हेमनाथ वासी गांव पवाहा जिला हरदोई उत्तर प्रदेश हाल किराएदार नियर विवेक धर्म कांटा गाँव सरुरपुर फरीदाबाद की एक लिखित शिकायत पर थाना मुजेसर फरीदाबाद मे घर में चोरी का मामला दर्ज किया गया। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया की वह किसी निजी कम्पनी मे नौकरी करता है। और नोकरी से आकर घर मोबाइल चार्ज लगा कर सो गया । सुबह उठ कर देखा तो मोबाईल वहां नहीं मिला।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने आरोपी सुरेश वासी सीतामङी बिहार हाल गांव सरूरपुर को सैक्टर 56 आशियाना के पास से मोबाइल सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ मे आरोपी ने बताया की उसने मोबाईल नजदीक विवेक धर्म कांटा गाँव सरुरपुर फरीदाबाद से चोरी किया था।
अपराधिक रिकार्ङ अनुसार आरोपी पर पूर्व मे घर मे चोरी का एक मामला थाना सैक्टर 8 फरीदाबाद मे दर्ज है पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।