जनवरी से अब तक साइबर फ्रॉड मामले मे करवाई करते हुए साइबर टीम ने 5,21,76334 रुपए किए बरामद।

0
2

साइबर ठगी 97 मामलो में 317 आरोपियो को किया गया गिरफ्तार। आरोपियों को झारखंड, यूपी, बिहार, मेवात, दिल्ली एनसीआर एरिया से काबू किया गया था।

आरोपियो से साइबर ठगी की वारदात में प्रयोग 460 मोबाइल फोन, 11 लैपटॉप, 2 टैब, 1 कार और एक डोंगल बरामद किए गए

साइबर फ्रॉड से बचाव में जागरुता ही बचाव, साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत करे 1930 पर कॉल

फरीदाबाद- पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के द्वारा दिए गए आदेश दिए गए दिशा निर्देश तथा एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत के मार्ग दर्शन में तीनों जोन के साईबर थानों के द्वारा कार्रवाई करते हुए 97 मामलो को सुलझाते हुए 317 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियो को झारखण्ड, बिहार, गुजरात, नहूं, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और अन्य राज्यो से गिरफ्तार किया है। जनवरी से अब तक 141 मामले दर्ज किए गए है। जिनमें से 97 मामलो को सुलझाते हुए 317 आरपियो को गिरफ्तार किया गया है आरोपोयो से 5,21,76334 रुपए बरामद कर शिकायतकर्तों को वापस दिए है। इसके साथ ही आरोपियो से 460 मोबाईल फोन, 11 लैपटॉप, 2 टैब और डोंगल और एक कार बरामद की गई है।

फरीदाबाद के साइबर थाना एनआईटी में 51 मामले दर्ज किए गए जिसमें से 36 मामलों सुलझाते हुए 146 आरोपियो को गिरफ्तार कर 1,19,40,701/- रुपए बरामद किए गए है। आरोपियो से 82 मोबाईल फोन एक लैपटॉप बरामद किए है।

साइबर थाना सेन्ट्रल में 48 दर्ज किए गए जिसमें से 36 मामलों को सुलझाते हुए 87 आरोपियो को गिरफ्तार कर 3,34,76,400/-रु बरामद किए गए है। आरोपियों से 1 कार,1 टैब, 76 फोन, 5 लैपटॉप बरामद किए गए है तथा 102 सीआरपीसी में 143 मोबाईल फोन व एक लैपटॉप बरामद किए गए है।

साइबर थाना बल्लबगढ़ में 42 मामले दर्ज कर किए गए जिसमें से 25 मामलो को सुलझाते हुए 84 आरोपियो को गिरफ्तार कर 67,77,233/-रु बरामद किए गया है। आरोपियों से 72 मोबाईल फोन,5 लैपटॉप,1 टैब,2 डोंगल, बरामद किए गए है तथा 102 सीआरपीसी में 87 मोबाईल फोन बरामद किए गए है।

साइबर फ्रॉड मामले में देखा गया है कि आरोपी पीडितो को कुछ मिनट में ही लोन देने के लिए, घर बैठे लोन उपलब्ध करवाने का लालच देती हैं और फर्जी ऐप डाउनलोड करता दे, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवाने के नाम पर, घर बैठे कमाने का लालच, फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगना के नाम पर,वाउचर जीतने के नाम पर,KYC के नाम पर, बैंक कर्मी बनकर, विदेश भेजने के नाम पर,जाब दिलाने के नाम पर,अश्र्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड से ब्लैकमेल कर,एईपीएस इत्यादी के नाम पर लोगो के साथ साइबर फ्रॉड किया जाता है। आगर आपके साथ कोई फ्रॉड होता है तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करे। उन्हें अपने साथ हुई साइबर ठगी के बारे में जानकारी दें। साइबर टीम द्वारा साइबर अपराधियों के बैंक खातों को फ्रीज करवाने पर शिकायतकर्ता का पैसा वापस मिल जाता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here