फरीदाबाद। मकर संक्रांति सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, यज्ञ एवं दान का त्योहार है। इस संदर्भ में जाट समाज फरीदाबाद, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल सेक्टर 30 एवं दक्ष फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर 16 स्थित किसान भवन परिसर में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के त्योहार पर 101 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जाट समाज फरीदाबाद के महासचिव एच. एस. मलिक ने बताया कि इस महायज्ञ में फरीदाबाद जिले के समस्त वृद्ध आश्रमों के महिला-पुरुष बुजुर्गों को विशेष आमंत्रण दिया गया है। ताकि वृद्ध आश्रमों के बुजुर्ग इस महायज्ञ में पूर्णाहुति देकर पुण्य कमा सकें । उन्होंने बताया कि जाट समाज फरीदाबाद परोपकारी कार्यों के साथ-साथ आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए प्रयासरत रहती हैं।



