FARIDABAD(ANURAG SHARMA)आमिर खान की फिल्म दंगल से दंगल गर्ल के नाम से मशहूर हुई सुहानी भटनागर की दिल्ली के AIIMS में इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें की सुहानी ने महज 19 वर्ष की आयु में इस दुनियां को अल बिदा कह दिया फिलहाल आज सुहानी भटनागर का फरीदाबाद के नेशनल हाईवे नंबर 19 स्थित अजरौंदा के पास विधिवत रूप से दाह संस्कार कर दिया गया है सुहानी के माता-पिता अपनी बेटी के जाने से काफी आहत है लेकिन उन्हें आज भी अपनी बेटी पर फर्क है कि उनकी बेटी ने छोटी सी उम्र में न केवल अपना बल्कि उनका भी नाम रोशन किया।सुहानी फरीदाबाद के सेक्टर 17 में अपने माता पिता के साथ रहती थी जिसका एक छोटा भाई भी है सुहानी के पिता पुनीत भटनागर पेशे से इंजीनियर हैं माता पूजा भटनागर भी पेशे से इंजीनियर थी लेकिन अब उन्होंने जॉब छोड़ दी है और अब गृहणी है सुहानी का एक छोटा भाई प्रेरित है अभी 14 वर्ष का है सुहानी के इस प्रकार से जाने के बाद सुहानी के माता-पिता को उनके परिवारजन और रिश्तेदार ढांढस से बंधाने के लिए पहुंच रहे हैं इस मौके पर सुहानी के माता-पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी बेटी ने महज 6 साल की उम्र में दंगल फिल्म की थी जिसके बाद से उनकी बेटी को लोग दंगल गर्ल के नाम से जाने लगे थे सुहानी की माता पूजा भटनागर ने बताया कि उनकी बेटी को शुरू से मॉडलिंग करने का शौक था इसी के चलते उनकी बेटी को दिल्ली में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था जहां पर 1000 बच्चों में से उनकी बेटी के साथ-साथ एक और बच्ची का सिलेक्शन हुआ था जिसके बाद उनकी बेटी ने दंगल फिल्म में बबीता फोगाट का रोल अदा किया था। पूजा भटनागर और पिता पुनीत भटनागर ने बताया कि उनकी बेटी को एक्टिंग का शौक था बावजूद उसके उसने मास कम्युनिकेशन (जर्नलिज्म) को चुना था।वह फरीदाबाद की मानव रचना यूनिवर्सिटी में सेकंड ईयर में पढ़ रही थी उसका सपना था कि वह पढ़ाई के बाद अपने एक्टिंग के करियर को आगे बढ़ाएगी।लेकिन उनकी बेटी का सपना पूरा नहीं हो पाया जिसके चलते उन्हें काफी दुख है।वहीं सुहाने के पिता पुनीत भटनागर ने बताया कि उनकी बेटी को Dermatomyositis नाम की बीमारी हो गई थी 2 महीने पहले उनकी बेटी के हाथ पर लाल दाग बन गया था उन्हें लगा कि उनकी बेटी को एलर्जी हुई है जिसके बाद उन्होंने फरीदाबाद के कई बड़े अस्पतालों में अपनी बेटी को दिखाया लेकिन फरीदाबाद के किसी भी अस्पताल के डॉक्टर उनकी बेटी की बीमारी को नहीं पकड़ पाए जब उनकी बेटी की ज्यादा हालत बिगड़ने लगी तो बीते मंगलवार को उन्होंने अपनी बेटी को दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज की भर्ती कराया था।लेकिन वहां भी उनकी बेटी की हालत में सुधार नहीं हुआ और धीरे-धीरे उनकी बेटी आईसीयू में चली गई बॉडी में पानी भरने लगा इसके चलते उसके लंग्स खराब हो गए और उनकी बेटी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।वहीं सुहानी के माता-पिता ने जहां अपनी बेटी के जाने का दुख जताया तो वहीं उन्होंने यह कहते हुए फक्र जाहिर कर रहे कि छोटी सी उम्र में उनकी बेटी ने बड़ा नाम कमाया दंगल फिल्म के बाद उनकी बेटी को लोग दंगल गर्ल के नाम से जानने लगे थे और उसी के चलते आज वह लोग भी दंगल गर्ल के माता-पिता के नाम से जाने जाते हैं उनकी बेटी लंबा जीना चाहती थी और अपनी लाइफ में बहुत कुछ करना चाहती थी लेकिन अब उन्हें इसी बात से संतोष करना पड़ेगा की उनका और उनकी बेटी का साथ बस इतना ही था