फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त श्री राकेश कुमार आर्य ने सेक्टर 21सी में स्थित अपने कार्यालय में जनता दरबार के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित पुलिस अधिकारियों को शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त का पदभार संभालते ही पुलिस आयुक्त श्री राकेश कुमार आर्य ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय दिलवाने के लिए अहम कदम उठाए हैं। पुलिस व्यवस्था में सकारात्मक सुधार करने के लिए अचानक से थाना व पुलिस चौकी का दौरा कर पुलिस की कार्यशाली चेक कर जनता की समस्याओं का निदान करने की निर्देश भी दिए गए है। इसके साथ ही आमजन की समस्याओं का निपटान करने के लिए उन्होंने आज जनता दरबार लगाया जिसमें उन्होंने कार्यालय में आए शिकायतकर्ताओं से बातचीत की जिसमें उन्होंने शिकायतकर्ता से पुलिस के कार्यों का फीडबैक लिया और शिकायत से संबंधित बारीकियों का विश्लेषण करके संबंधित पुलिस अधिकारियों को शिकायतकर्ता की समस्याओं का तुरंत निवारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित अपने स्तर पर सारे प्रयास करने के पश्चात अंत में पुलिस के पास पहुंचता है परंतु यदि उन्हें पुलिस के पास आने के पश्चात भी उसे समय पर न्याय नहीं मिल पाता जिसकी वजह से कई बार शिकायतकर्ता हताश हो जाते हैं। इसलिए नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत करने के लिए पुलिस अधिकारियों को शिकायतकर्ता की समस्या को गंभीरता से समझते हुए उसका उचित तरीके से जल्द से जल्द निवारण करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि पीड़ित को न्याय और अपराधी को उसके द्वारा किए गए अपराध की सजा मिल सके।