फरीदाबाद पुलिस ने जेल अधिकारियों के साथ मिलकर नीमका जेल में की सरप्राइज चेकिंग

0
2

फरीदाबाद : पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य तथा डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश तथा के तहत एसीपी क्राइम अमन यादव के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की 5 टीमें सरप्राइज चेकिंग के लिए नीमका जेल पहुंची जहां पर जेल प्रशासन के साथ मिलकर करीब 2 घंटे तक चेकिंग की गई।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा समय-समय पर नीमका जेल में सरप्राइज चेकिंग की जाती है ताकि कोई कैदी किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। इसी के तहत एसीपी क्राइम अमन यादव के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की पांच टीमें नीमका जेल पहुंची जहां पर जेल की बैरक और बंदीगृह के साथ साथ कार्यालयों की भी जांच की गई जहां पर किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जेल स्टाफ को निर्देश दिए गए की जेल में बंद कैदी किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु अपने साथ लेकर न आने पाए और कैदियों के बंदीगृह की समय-समय पर जांच करते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here