यातायात जरूरतों के लिए खुद इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाएंगे श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के छात्र

0
16

कुलपति श्री राज नेहरू ने रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन विभाग के विद्यार्थियों को सौंपा दायित्व, मई तक प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य

नवाचार हमारी पहली प्राथमिकता, स्वावलंबन के लिए होगा काम – श्री राज नेहरू

फरीदाबाद (ANURAG SHRAMA) श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय अपने नवाचार को स्वावलंबन का आधार बनाएगा। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने परिसर में चलने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल को खुद तैयार करने का संकल्प लिया है। कुलपति श्री राज नेहरू की प्रेरणा से रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन विभाग के विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रिकल वीइकल प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर दिया है। विश्वविद्यालय के अंदर प्रयोग करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल विवि परियार में ही बन कर तैयार होगा। इसे एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में देखा जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू ने इन छात्रों को इस प्रोजेक्ट पर काम करके एक ऐसा इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार करने का निर्देश दिया है, जिससे विश्वविद्यालय को अंदर यातायात के रूप में प्रयोग किया जा सके। कुलपति श्री राज नेहरू ने इस मौके पर विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि नवाचार श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। विश्वविद्यालय की बहुत सारी आवश्यकताओं को हम अपने विद्यार्थियों के नवाचार के साथ पूरा करेंगे। इसी क्रम में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने की शुरुआत की गई है। श्री राज नेहरू ने कहा कि आने वाले सत्र से पहले यह व्हीकल बनकर तैयार हो जाएगा और परिसर की आंतरिक यातायात व्यवस्था इसी पर आधारित होगी।इस प्रोजेक्ट को प्रारंभ करते समय ईस्ट वेस्ट कंपनी के प्रबंधक निदेशक श्री अरविंद कोल और राज्यपाल के प्रतिनिधि प्रोफेसर विजेंद्र नेहरा और विश्वविद्यालय के ऊर्जावान कुलपति से श्रीराज नेहरू, कुलसचिव प्रोफेसर आरएस राठौड़, उप कुलसचिव डॉक्टर ललित शर्मा, सह कुलसचिव डॉक्टर राजेश कुमार, प्रोफेसर सुरेश कुमार, प्रोफेसर रंजीत सिंह  उपस्थिति थे। ईस्ट वेस्ट कंपनी के प्रबंध निदेशक ने छात्रों को सहयोग देने की बात कही और विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू ने छात्रों की हर तरह की संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की इस प्रोजेक्ट से छात्रों के अंदर क्रिएटिविटी, प्लानिंग, रिसर्च, डिजाइनिंग आदि की भावना का जागरण होगा। छात्रों ने भी बताया की वह यह प्रोजेक्ट कम से कम खर्च में अधिक से अधिक सामान स्क्रैप से लेकर पूरा करेंगे। इसके तहत विश्वविद्यालय के स्किल असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कृष्णा दयाल शुक्ला, स्किल इंस्ट्रक्टर संसबीर डागर, स्किल असिस्टेंट प्रोफेसर गौरव के दिशा निर्देश मे इस प्रोजेक्ट पर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन अंतिम वर्ष के छात्र सूरज, साहिल चंदौरा, अनिल शर्मा, दुनी चंद, अनंत, जतिन पाल कार्य करेंगे और मई महीने के अंत तक इसका कार्य पूरा करेंगे। इसमें वाइस कंट्रोल सिस्टम, हाई एंड टेक्नोलॉजी, विजन सेंसर, सोलर टेक्नोलॉजी इत्यादि का इस्तमाल करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here