यातायात पुलिस ने रॉन्ग साइड ड्राइव करने वाले 100 वाहन चालको सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1364 वाहन चालकों के काटे चालान

0
9

अब तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले 7413 ऑटो के लगाए जा चुके है यूनिक कोड

फरीदाबाद: 25 अक्टूबर, पुलिस आयुक्त श्री राकेश कुमार आर्य व आईजी ट्रैफिक श्री हरदीप सिंह दून के आदेश पर डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देश पर एसीपी ट्रैफिक एनआईटी विनोद कुमार के मार्गदर्शन में एसएचओ ट्रैफिक के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस टीम ने एक दिन में रॉन्ग साइड ड्राइव के 100 वाहन चालकों के चालान काटकर जुर्माना लगाया। अभियान के दौरान वाहन चालको के चालान किए गए जिसमें रोंग साइड, नो-पार्किंग,अंडर एज ड्राइविंग, रॉन्ग लेन, ओवर स्पीड, इत्यादि के चालान किए गए है। साथ ही ऑटो के यूनिक कोड के रजिस्ट्रेशन कराने वाले 165 ऑटो पर यूनिक कोड लगया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जिसके तहत यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान के एक दिन में 1364 वाहन चालको के चालान काटे गए। जिसमें 548 ई-चालान और 816 पोस्टल चालान काटे गए है। ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो का यूनिक कोड का रजिस्ट्रेशन कराने वाले 165 ऑटो के यूनिक कोड लगाए है। अब तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले 7413 ऑटो के यूनिक कोड लगाए जा चुके है। यातायात पुलिस ने रोंग साइड ड्राइव करने वालों को लेकर अभियान की शुरुआत की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत वाहन चालको के चालान किए गए जिसमें रोंग साइड, नो-पार्किंग,अंडर एज ड्राइविंग, रॉन्ग लेन तथा ओवर स्पीड, अवैध पार्किंग इत्यादि में 1364 चालान कर जुर्माना किए गए है। इस दौरान वाहन चालको को समझाया भी जा रहा है कि वह अपनी लाइन में ड्राइव, नो-एंट्री में प्रवेश न करें। दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के यात्रा न करे। वाहन चालकों को जागरूक करते हुए पुलिसकर्मियों ने बताया कि नो-एंट्री में प्रवेश की वजह से लोगो को जाम का सामना करना पडता है जिसके कारण कई बार दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। जिसमें कई व्यक्तियों की जान तक चली जाती है। इसके साथ ही उन्हें समझाया गया कि कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है क्योंकि उन्हें यातायात नियमों का ज्ञान नहीं होता जिसकी वजह से वह सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो सकते हैं इसलिए बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें। पुलिस ने चालकों को सड़क सुरक्षा का महत्व बताते हुए यातायात नियमों का अनुसरण करने के लिए जागरूक किया। पुलिस ने चालकों को सड़क सुरक्षा का महत्व बताते हुए यातायात नियमों का अनुसरण करने के लिए जागरूक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here