विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा

0
1

परिवार पहचान पत्र योजनाओं के क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम : डॉ अभय सिंह यादव

यात्रा के माध्यम से अंतिम व्यक्ति को लाभ देने का कार्य किया जा रहा : विधायक सीताराम यादव

नारनौल, (चेतन शर्मा)। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा बृहस्पतिवार को नारनौल खंड के गांव कारोता व नांगल शालू, नांगल चौधरी खंड के गांव शहबाजपुर व दताल, कनीना खंड के गांव मौड़ी व मानपुरा तथा महेंद्रगढ़ खंड के निहालावास व गडानिया गांव में पहुंची। गांव शहबाजपुर में नांगल चौधरी विधायक डा. अभय सिंह यादव, मौड़ी में अटेली विधायक सीताराम यादव व गडानिया में सीएमजीजीए दिवाकर कुमार मौजूद थे। वहीं कारोता में प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी भिवानी मनीष मित्तल व नांगल शालू में पूर्व पार्षद पृथ्वी सिंह एडवोकेट, दताल में पंचायत समिति चेयरमैन धौली कर्मपाल, मानपुरा में ब्लॉक समिति चेयरमैन जयप्रकाश तथा निहालावास में एसईपीओ अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
विधायक डॉ अभय सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा प्रदेश सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद नागरिकों पहुंचाने के लिए सरकार ने परिवार पहचान पत्र योजनाओं के क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का असर अब धरातल पर पर दिखाई देने लगा है।
अटेली विधायक सीताराम यादव ने गांव मौड़ी में संबोधित करते हुए कहा विकसित भारत बनाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संकल्प यात्रा गांव-गांव पहुंचने के आदेश के साथ अंतिम व्यक्ति को लाभ देने के लिए कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 वर्ष की आयु तक के 84 लाख 81 हजार बैंक खाता धारकों का दुर्घटना मृत्यु जोखिम कवर बीमा किया गया है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की आयु तक के 32 लाख 72 लाख लोगों का पंजीकरण किया गया है।

बाक्स:
आज इन गांवों में जाएगी विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा

आत्मनिर्भर व विकसित‘ राष्ट्र बनाने के संकल्प को लेकर चल रही विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा 29 दिसंबर को नारनौल खंड के गांव टहला व मुकुंदपुरा, नांगल चौधरी खंड के गांव बनिहाड़ी व नांगल नूनिया, कनीना खंड के गांव रामबास व पड़तल तथा महेंद्रगढ़ खंड के पल्ह व पाल गांव में जाएगी। जिला प्रशासन ने इन गांव में सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली हैं ताकि लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजना व सेवाएं लेने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

फोटो-कार्यक्रम में संबोधित करते विधायक डॉ अभय सिंह यादव।

फोटो- होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करते विधायक डॉ अभय सिंह यादव।

फोटो-विकसित भारत की शपथ दिलाते अटेली विधायक सीताराम यादव।

फोटो- उज्ज्वला योजना के तहत पात्र नागरिकों को एलपीजी गैस कनेक्शन देते अटेली विधायक सीताराम यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here