विकसित भारत संकल्प कार्यक्रमों में लोगों को मिल रहा है मौके पर ही लाभ

0
4
  • अधिकारियों द्वारा दी जा रही है योजनाओं की जानकारी
  • हर वर्ग के लोग ले रहे हैं विकसित भारत संकल्प शपथ

लोहारू, 26 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में लोगों का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग जहां एक तरफ विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जा रहे स्टालों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, हेल्थ चैक और उज्ज्वला योजना से संबंधित स्कीमों का मौके पर ही लाभ उठा रहे हैं। गांव बुढ़ेडा, बीठन में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद की वाइस चेयरमैन सुनीता जांगड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई, उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में विकास की नई तस्वीर उभर कर सामने आ रही है, जिसे पूरी दुनिया देख रही है। भारत एक बार फिर से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से देश के विकास में अपनी भूमिका निभानी है। जिला परिषद की वाइस चेयरमैन ने अधिकारियों के साथ स्टॉलों का अवलोकन किया और नागरिकों को विकसित भारत संकल्प शपथ दिलाई। शपथ के माध्यम से ग्रामीणों व स्कूली बच्चों से आह्वान किया कि भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान दें। इसी प्रकार से कार्यक्रमों के दौरान अधिकारियों ने भी गणमान्य लोगों व ग्रामीणों को उनके द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों में मनरेगा द्वारा जॉब कार्ड से संबंधित जानकारी दी गई, वहीं नए पीपीपी में जरूरी संशोधन तथा बिजली निगम द्वारा नए मीटर लगवाने के बारे में बताया गया। खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा गरीब परिवारों को मिलने वाले राशन कार्ड व ऑन लाईन राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। कृषि विभाग के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि में किसी भी प्रकार की दिक्कतों को दूर करने से संबंधित जानकारी दी गई। कल्याण विभाग द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना, छात्रवृति योजना और विवाह शगुन योजना के तहत दी जाने वाली राशि के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रमों में अलग परिवार पहचान पत्र बनवाने व इसमें त्रुटि ठीक करवाने, राशन कार्ड, आधार कार्ड में नाम व जन्मतिथि की त्रुटियों को ठीक करवाने से संबंधित स्टॉलों पर सबसे अधिक भीड़ लगी रही। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जरूरतमंदों को लाभ देने के लिए उनके केवाईसी किए गए। कार्यक्रमों में ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बीडीपीओ धर्मपाल, दीपक शर्मा, बलवान जांगड़ा,संजय जांगड़ा, प्राचार्य फतेसिंह, बुढ़ेड़ा का सरपंच जिले सिंह, पूर्व बीडीसी सुरेंद्र व धरमबीर, बिठन की सरपंच सोनू कुमारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी ,गणमान्य नागरिक,स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here