सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एक अच्छी पहल है, यातायात नियमों को हमें अपने जीवन में भी उतारना चाहिए- पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य
फरीदाबाद: पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के आदेश, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश के तहत डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित की जाने वाली रोड़ सेफ्टी क्विज कंपीटीशन के चौथ चरण 02 दिसम्बर 2023 को होमरटन ग्रामर स्कूल में आयोजित की गई। क्विज कंपटीशन सीएम फ्लाइंग के डीएसपी मनीष सहगल तथा एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा।
पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने बताया कि क्विज कंपटीशन के माध्यम से स्कूल के प्राइमरी, मिडिल,हाई, सीनियर सेकेंडरी और कॉलेज लेवल के बच्चों के माध्यम से समाज में यातायात नियमों के संबंध में लोगों को जागरूक करने का मैसेज दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया है। इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में ऑटो चालकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऑटो चालकों की ड्रेस को जल्द अप्लाई किया जाएगा। सभी फोटो पर यूनिकोड दिए जा रहे हैं।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता वर्ष 2012 में डीजीपी हरियाण के द्वारा अभियान चलाया था। जिसके माध्यम से बच्चो को यातायात नियमों के संबंध में जागरुक करना था। इस क्विज कंपीटीशन का पहला राउंड 13 अक्टूबर 2023 को सफलतापूर्वक पूरा करवाया गया था जिसमें फरीदाबाद के 1590 स्कूल से आए करीब 5,57,500 छात्रों ने हिस्सा लिया था। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए में चार लेवल बनाये गये थे जिसमें पहला लेवल कक्षा तीसरी से पांचवी, दूसरे लेवल में कक्षा छटी से ऑठवी, तीसरा लेवल कक्षा नौ से बारवीं तथा चैथा लेवल सभी कॉलेज के छात्रों के लिए था। पहले राउंड में हर स्कूल के हर लेवल में फर्स्ट आने वाले तीन छात्रों को दूसरे राउंड की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए से चयनित किया गया है जिनकी संख्या 8470 थी। उक्त छात्रों ने दूसरे राउंड की प्रतियोगिता में भाग लिया और तीसरे चरण की प्रतियोगिता के लिए 83 टीमों का चयन किया गया है। जिसमें से चौथे चरण के लिए 24 टीमों का चयन किया गया है। चौथे चरण में फाईनल राउंड के लिए 4 टीमों का चयन किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाकर यात्रियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना है। सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। छात्रों को जागरूक करने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाएगी और फरीदाबाद पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए इसी प्रकार प्रयासरत रहेगी।