सड़क सुरक्षा माह के चौथे दिन ग्रेटर फरीदाबाद के टीआई के द्वारा डैंनैस्टीक इन्टरनेशनल स्कूल सेक्टर 29 करीब 300 विद्यार्थियों को यातायात नियमों के संबंध में किया जागरुक

0
3

फरीदाबाद:- हरियाणा पुलिस द्वारा मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत फ़रीदाबाद में आज चौथे दिन एसीपी ट्रैफिक के मार्गदर्शन में ग्रेटर फरीदाबाद के टीआई इंस्पेक्टर सतीश की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा डैंनैस्टीक इन्टरनेशनल स्कूल सेक्टर 29 विद्यार्थियों को यातायात नियमों के संबंध में जागरुक किया है।

ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद द्वारा मनाए जा रहे 35 वां में सड़क सुरक्षा माह का आज चौथे दिन है जो 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक मनाया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस की टीम ने करीब 300 विद्यार्थियों को यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करते हुए बताया कि वाहन चलाते समय हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। यातायात नियमों में लापरवाही से बड़ी दुर्घटनाएं घटित हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि हमें सावधानी से चलना चाहिए। रोड़ को पार करते समय पहले अपने राइट देखना व फिर लेफ्ट देखने के बाद सावधानी से रोड़ पार करनी चाहिए। उन्होने बताया कि रोड़ पर सावधानी हटी दुर्घटना घटी। अपने बचाव में ही सबका बचाव है। रेड लाइट को कभी भी रेड सिग्नल पर पार नही करना चाहिए, ग्रीन होने पर ही रेड लाइट को पार करना चाहिए। इन सब सावधानी से सड़क दुर्घटना से बचने के लिए कई उपाय बताएं। अपने वाहन को हमेशा गति सीमा में ही ड्राइव करना चाहिए। अपनी लेन मे चलाएं तथा वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल ना करे साथ ही वाहन में ऊंची आवाज में संगीत न बजाएं। गाड़ी चलाते समय स्वयं यातायात नियमों का पालन करे सावधानी बरतें और दूसरों का बचाव करें। गाड़ी के इंडिकेटर और रिफ्लेक्टर टेप का प्रयोग करे। दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का अवश्य प्रयोग करे। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल अवश्य करें। अगर आपके सामने कोई दुर्घटना होती है तो डायल 112 पर तुरन्त सूचना दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here