फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। टेलिग्राम टास्क के नाम पर ठगी के एक मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने खाताधारक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 29 अक्टूबर को व्हाट्सएप पर जॉब ऑफर से संबंधित मैसेज उसको प्राप्त हुआ था। फिर ठगों से टेलिग्राम पर बात शुरू हुई। जिन्होंने उसे कुछ टास्क पूरा करने के लिए कहा। टास्क के लिए ठगों ने उससे 80,000/-रू खाता में डलवा लिये और जब शिकायतकर्ता पैसे निकालने के लिए कहा तो ठगों ने पैसे निकालने के नाम पर 59,000/-रू और ऐठ लिए, इस प्रकार 1,39,000/-रू की ठगी की गई। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओ में मामला दर्ज किया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए भगवान राम (18) वासी गाँव मानपुरा भांकरी जिला पाली राजस्थान, श्रवण मीणा (20) वासी रोनिचा कॉलोनी जिला पाली राजस्थान व योगेश कुमार (21) वासी गाँव गुल्डाई जिला पाली हाल कृष्णा नगर जिला पाली, राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भगवान राम ने अपना खाता श्रवण कुमार को दिया और श्रवण ने इस खाता को आगे योगेश को दिया था, जिसने यह खाता आगे ठगों के पास पहुचा दिया। खाता में ठगी के 50 हजार रूपये आये थे। श्रवण एक प्राईवेट कम्पनी में जॉब करता है वहीं बाकी दोनों आरोपी बेरोजगार है। जिनको पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।



