मामले में पहले तीन आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना सैंट्रल की टीम ने टेलिग्राम टास्क के नाम पर धोखाधडी के मामले में बोबी तोमर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद वासी एक महिला ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 21 जून को टेलिग्राम के माध्यम से ठगों ने उससे सम्पर्क किया और Vrbo नामक एक प्लेटफ़ॉर्म पर होटलों की रेटिंग कर रोजाना 5-6 हजार पैसे कमाने का लालच दिया और फिर उसके पास एक लिंक भेज कर उसका पंजीकरण किया, पंजीकरण के बाद उसके बोनस के रूप में 10 हजार मिले। जिसके बाद उन्होंने उससे पैड टास्क करने को कहा, जिसके लिए उन्होंने उससे करीब 8 लाख रूपये अपने खातों में डलवा लिये, जब उसने कुछ समय बाद पैसे निकालने के बारे में कहा तो उससे पैसे निकालने के लिए और पैसों की मांग की गई। ठगों ने उसे झांसे में लेकर 16,34,521/-रू ठग लिये और उसे कोई पैसा वापिस नहीं किया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए बोबी तोमर (23) वासी गाँव गुराना जिला बागपत उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार है।
पूछताछ में सामने सामने आया कि आरोपी बोबी तोमर ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाता था और इसने पहले गिरफ्तार खाताधारक दीपांशु का खाता लेकर आगे दिया था। आरोपी 12Th पास तथा बेरोजगार है। माननीय अदालत में पेश कर आरोपी को आगामी पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।



