फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 6,13,000/- रुपये की ठगी के एक मामले में 4 खाता उपलब्ध करवाने वाले आरोपितों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-37, फरीदाबाद निवासी एक महिला ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दी थी कि दिनांक 9 सितम्बर को उसके टेलीग्राम पर ट्रेडिंग के माध्यम से पैसे कमाने से संबंधित एक मैसेज आया। इसके बाद उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया और ट्रेडिंग के नाम पर उसका अकाउंट खुलवाया गया। आरोपियों के कहने पर पीड़िता ने निवेश के लिए विभिन्न खातों में कुल 6,13,000/- रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उससे और पैसे निवेश करने के लिए कहा गया तो उसने मना कर दिया तथा अपनी राशि वापस मांगी, लेकिन उसे कोई भी पैसा वापस नहीं किया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए गौतम केसरिया(23), अभिषेक परेटा(21), उदय(23) व प्रशांत(23) वासी जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गौतम ने खाताधारक हर्षवर्धन का खाता आगे अभिषेक को, अभिषेक ने यह खाता आगे उदय व प्रशांत को उपलब्ध करवाया था। आरोपी गौतम ड्राईवरी करता है। उदय, प्रशांत व अभिषेक मिलकर इंदौर में जिम चलाते है। पूर्व में हर्षवर्धन(खाताधारक) को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी आरोपितों को माननीय न्यायलय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



