फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके निरंतर में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर 73,664/- रुपये की ठगी के एक मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने 2 कॉलर सहित 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रोशन नगर वासी एक व्यक्ति ने थाना साइबर सेंट्रल में दी अपनी शिकायत में बताया कि 27 नवंबर 2025 को उसके पास एक अंजान नंबर से कॉल आया, जिसने अपने आप को DBS बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बताया और क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख तक बढाने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद कथित कर्मचारी द्वारा उसके व्हॉट्सएप पर एक लिंक भेजा गया। लिंक में शिकायतकर्ता ने अपनी क्रेडिट कार्ड डिटेल्स भर दी, जिसके बाद उसके क्रेडिट कार्ड से 73664/- रुपये कट गये। जिस संबंध में थाना साइबर सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुये साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने साहिल(23), रजनी(काल्पनिक नाम)(21), अर्जुन(21) व अमन(25) वासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी साहिल व अमन ने पालम विहार दिल्ली में एक हॉटल का रुम किराये पर ले रखा था जहां पर बैठकर अर्जुन व रजनी कॉल करते थे तथा साहिल व अमन डाटा व सिम उपलब्ध करवाते थे। साहिल 12वीं पास, अर्जुन 9वीं, अमन 10वीं व रजनी ग्रेजुएशन की पढाई कर रही है।
साहिल, अर्जुन व अमन को माननीय न्यायलय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



