जिला में 85 साल से अधिक आयु के 10951 बुजुर्ग मतदाता घर से भी कर सकेंगे मतदान

0
2

– जिला में 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता के 7560 हैं मतदाता

– बीएलओ द्वारा पात्र दिव्यांगजन और बुजुर्ग मतदाताओं के घर जाकर जानी रही है उनकी राय

– जिला में हैं पुरुष 7929 और 346 महिला सर्विस वोटर

भिवानी, 02 सितंबर। 85 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजन मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर जाकर ही मतदान करने को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव-2024 में 85 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा दी गई है। जिला में 85 साल से अधिक आयु के 10951 और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता के 7560 मतदाता हैं, जो अपनी इच्छानुसार पोलिंग बूथ या अपने घर से ही मतदान कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग 85 साल से अधिक आयु और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को उनकी इच्छानुसार घर से भी मतदान करने की सुविधा दी गई। निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक हो। इसी के चलते डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक के निर्देशानुसार बीएलओ द्वारा अपने संबंधित बूथों के तहत आने वाले बुजुर्ग और दिव्यांगजन से मतदान को लेकर उनकी सुविधानुसार राय जानी जा रही है। घर से मतदान करने के इच्छुक मतदाताओं से फार्म 12 डी भरवाया जा रहा है।

बॉक्स

बीएलओ से भी लिया जाएगा शपथ पत्र

इतना ही जिला निवार्चन अधिकारी श्री कौशिक द्वारा सभी बीएलओ को निर्देश दिए हैं कि घर से वोट डालने के हर पात्र बुजुर्ग और दिव्यांगों के घर जाएंगे। इसके साथ ही बीएलओ द्वारा भी एक शपथ पत्र लिया जाएगा कि उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में सभी पात्र बुजुर्ग और दिव्यांगों से संपर्क किया है और उनसे घर यो मतदान केंद्र पर वोट डालने बारे उनकी राय जानी है। इस कार्य में कोताही बरतने वाले संबंधित बीएलओ पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बॉक्स

जिला में 85 साल से अधिक आयु के हैं 7560 मतदाता

जिला में 85 साल से अधिक आयु वर्ग के 10951 मतदाता हैं और 40 प्रतिशत अधिक दिव्यांगता के 7560 मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र अनुसार बात की जाए तो लोहारू विधान क्षेत्र में 85 साल से अधिक के 2687 और 1859 दिव्यांगजन मतदाता हैं। भिवानी विधानसभा क्षेत्र में 85 साल से अधिक के 2816 और 2049 दिव्यांगजन मतदाता हैं। तोशाम विधानसभा क्षेत्र में 85 साल से अधिक के 2728 और 1534 दिव्यांगजन मतदाता हैं तथा बवानीखेड़ा विधान क्षेत्र में 85 प्लस 2720 और 2118 दिव्यांग मतदाता हैं। ये सभी मतदाता अपनी इच्छानुसार पोलिंग बूथ या अपने घर से मतदान करेंगे। इन सभी से बीएलओ द्वारा संपर्क किया जा रहा है। जो मतदाता अपने घर से ही मतदान करने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं, उनसे फार्म 12-डी भरवाया जा रहा है।

बॉक्स

जिला में हैं कुल 8275 सर्विस वोटर

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशिक ने बताया कि जिला भिवानी के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 27 अगस्त तक 2024 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के अनुसार आठ लाख 75 हजार 902 मतदाता हैं। जिला में कुल सर्विस वोटर 8275 हैं, जिनमें पुरूष 7929 और 346 महिला सर्विस वोटर हैं। 54-लोहारू विधानसभा क्षेत्र में कुल सर्विस वोटर 1689 हैं, जिनमें पुरूष 1624 और 65 महिला सर्विस वोटर हैं। 57-भिवानी विधानसभा क्षेत्र में कुल सर्विस वोटर 1970 हैं, जिनमें पुरूष 1871 और 99 महिला सर्विस वोटर हैं। 58-तोशाम विधानसभा क्षेत्र में कुल सर्विस वोटर 2153 हैं, जिनमें पुरूष 2060 और 93 महिला सर्विस वोटर हैं तथा 59- बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल सर्विस वोटर 2463 हैं, जिनमें पुरूष 2374 और 89 महिला सर्विस वोटर हैं।

बॉक्स

फार्म 12-डी भरवाने के लिए सभी बीएलओ को दिए गए हैं निर्देश

85 साल से अधिक आयु और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं से उनकी इच्छानुसार घर या पोलिंग बूथ से मतदान करने लेकर फार्म 12-डी भरवाए जाने बारे सभी बीएलओ को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही बीएलओ से यह शपथ पत्र लिया जाएगा कि उन्होंने प्रत्येक पात्र बुजुर्ग और दिव्यांगजन मतदाताओं के घर जाकर उनसे संपर्क किया है और उनकी राय जानी है।

– महावीर कौशिक, डीसी भिवानी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here