13 अक्टूबर को सभी स्कूलों (प्राइवेट और सरकारी) में रोड सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का होगा आयोजन

0
37

प्रतियोगिता को विद्यार्थी के चुनाव से 4 स्लैब में बांटा जाएगा।

फरीदाबाद- पुलिस माहनिदेशक शत्रुजीत कपूर, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश व डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस के द्वारा शहर के सभी स्कूलों व कॉलेजों में रोड सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी एसीपी ट्रैफिक एनआईटी विनोद कुमार को तथा एएसआई सुरेन्द्र को जिले का कोआर्डिनेटर बनाया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि छात्र- छात्राओं में यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता लाने के लिए हर वर्ष की तरह फरीदाबाद के सभी स्कूलों (प्राइवेट और सरकारी) में रोड सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 13 अक्टूबर को किया जाएगा। छात्रो के 4 स्लैब बनाए गए है। जिसमें 3rd से 5th , 6th से 8th , 9th से 12th और कॉलेज का ग्रुप बनाया गया है। 13 अक्टूबर को होने वाली प्रतियोगिता को संबंधित थाना की टीम आयोजित कराएगी। प्रत्येक स्कूल में प्रतियोगिता में से कुछ बच्चो को सिलेक्ट किया जाएगा। जिन बच्चो की फाईनल प्रतियोगिता 27 अक्टूबर को ली जागी। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चो को यातायात नियमों और रोड सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरुक करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here