*** लोक निर्माण मंत्री ने गानवी का दौरा कर लिया नुकसान का जायजा*
शिमला, 03 अगस्त – लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज रामपुर क्षेत्र के गानवी में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि गानवीमें भारी बारिश से लगभग 14 घरों, पैदल पुल और कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है।
विक्रमादित्य सिंह ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की तथा हर संभव सहायता मुहैया करने का आश्वासन दिया।
लोक निर्माण विभाग ने वन विभाग को गानवी में 2 लकड़ी के पुल स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि स्थानीय लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने प्रभावितों की समस्याओं को भी सुना तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस अवसर पर 7वें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक रामपुर नंद लाल, जिला परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।