Front News Today: ज़िला पंचायत चुनाव को लेकर पारा चढ़ा। आज कुल 7 पर्चो की बिक्री हुई है। आज़मगढ़ ज़िला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों ने कमर कस लिया है । इस बार का चुनाव जबरदस्त होगा क्योंकि इस चुनाव में भाजपा ने खूब जोर दिया है और प्रदेश में भाजपा की सरकार है इसलिए इस बार का चुनाव काफी रोचक होगा।
सपा ने वर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के पुत्र विजय यादव को मैदान में उतारा है अब देखना है कि भाजपा व बसपा इस चुनाव में किसको मैदान में उतारती है और कौन कड़ी टक्कर दे पाता है क्योंकि भाजपा पंचायत चुनाव को लेकर बहुत गंभीर रही है जिसका सीधा असर इस चुनाव में देखने को मिलेगा। चुनाव पत्रों की बिक्री व जमा करने का समय 26 जून को 3 बजे तक है जिसके बाद पत्रों की जांच होगी। 29 जून तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित है और 3 जुलाई को आज़मगढ़ के नेहरू हॉल में चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा।
A K Singh (अपर मुख्य अधिकारी, ज़िला पंचायत, आज़मगढ़ )