Monday, March 27, 2023
Home राज्‍य उत्तर प्रदेश धर्मांतरण करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार।

धर्मांतरण करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार।

- Advertisement -

Front News Today (आजमगढ): दिनांक 31.8.2021 को जित्तू सोनकर s/o जयराम सोनकर मोहल्ला सरायमन्दराज पो. भवरनाथ थाना कोतवाली सदर आजमगढ द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि गांव में अज्ञात व्यक्ति लगभग तीन महीनो से भूत प्रेत की बाधा को दूर करने का लालच को दिखाकर हमारे मोहल्ला व बगल के मोहल्ले करतालपुर हर्जन बस्ती में अपना माया जाल दिखाकर धर्मान्तरण करवा रहा था इसी क्रम में दिनांक 31.8.21 को कुछ बाईबिल व अन्य पुस्तके मोहल्ले वालो को वाटा तथा हिन्दू देवी देवताओ को अश्लील व गाली दे रहा था गांव वालो ने विरोध किया तो उनको 500 – 500 रुपये का नोट का लालच दिया और कहा कि तुम लोग इसाई धर्म स्वीकार कर लो तो प्रभू ईशू तुम लोगो कि दलिद्रता व सारे कष्ट दूर कर देगे विरोध करने पर चमारिया व घटिया शब्द का प्रयोग किया तथा मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देना शुरु कर दिया। जिसका नाम रामचन्द्र s/o पतिराज आरजी नम्बर 1386/02 बधवा नाला हुकुलगंज वाराणसी ज्ञात हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 273/21 धारा 298/504 भादवि 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधि0 बनाम रामचन्द्र s/o पतिराज आरजी नम्बर 1386/02 बधवा नाला हुकुलगंज वाराणसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी (नगर)(सदर) श्री सिद्धार्थ तोमर के कुशल पर्वेक्षण व प्र0नि0 के. के. गुप्ता केनेतृत्व में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/अपराधियो की धड़ पकड़ करने हेतु हेतु लगातारप्रयास के क्रम में – दिनांक 1.9.21 को उ0नि0 शिव कुमार कुशवाहा मय हमराह का0 संदीप सिहं व का0 पवन कुमार के साथ विवेचना में क्षेत्र में मामूर था कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0 273/21 धारा 298/504 भादवि 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधि0 का वांछित अभियुक्त जो करतालपुर तिराहे पर काफी मात्रा मे क्रिश्चियन धर्म सम्बन्धी पुस्तक लेकर कही धर्म परिवर्तन हेतु की गाड़ी के इन्तजार मे खड़ा है । यदि जल्दी किया जाये तो मिल सकता है । इस सूचना पर विश्वास करके मय मुखबिर खास के साथ करतालपुर तिराहे पर पहुंचा तो मुखबिर खास ने इशारा करके बताया कि साहब वही व्यक्ति है । जिसकी तलाश आप कर रहे थे । इतना कहकर मुखबिर खास हट बढ़ गया कि हम पुलिस वालो को देखकर तेज कदमो से भागने लगा कि एकबारगी घेरघार करके समय करीब 09.00 बजे पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम रामचन्द्र पुत्र स्व0 पतिराज पता आराजी नम्बर 1386/2 बंधवा नाला हुकुलगंज थाना कैण्ट जनपद वाराणसी बताया कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण- अभियुक्त रामचन्द्र पुत्र स्व0 पतिराज पता आराजी नम्बर 1386/2 बंधवा नाला हुकुलगंज थाना कैण्ट जनपद वाराणसी बता रहा है कि ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया हूँ और वाराणसी में कलवारी संस्था चलाता हूँ और ईसाई संस्था से मुझे जो पैसे मिलते हैं उन पैसों का लालच देकर भूत प्रेत का डर दिखाकर बढ़ा चढ़ाकर धर्म परिवर्तन अपने तरीके से कराता हूँ।

पूर्व पंजीकृत अभियोग का विवरण—

  1. मु0अ0सं0 273/21 धारा 298/504 भादवि 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0
    गिरफ्तार अभियुक्त –रामचन्द्र पुत्र स्व0 पतिराज पता आराजी नम्बर 1386/2 बंधवा नाला हुकुलगंज थाना कैण्ट जनपद वाराणसी

    बरामदगी माल का विवरण-
    1- 12 अदद क्रिश्चन धार्मिक पुस्तकें व अन्य प्रपत्र

    गिरफ्तारी करने वाली टीम
    1.उ0नि0 शिवकुमार कुशवाहा चौकी ब्रह्मस्थान, थाना कोतवाली, आजमगढ़ ।
    2.का0 संदीप सिहं थाना कोतवाली, आजमगढ़ ।
    3.का0 पवन कुमार थाना कोतवाली, आजमगढ़ ।

थाना– कन्धरापुर
किशोरी को बहला-फूसलाकर ले जाने वाला गिरफ्तार
थाना- कन्धरापुर की गाँव की नाबालिक लडकी उम्र लगभग 14 वर्ष है । दिनाँक 29.6.20 को रात करीब 10.00 बजे उनीश उर्फ उनीश पुत्र स्व अवधराज निषाद बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 83/2020 धारा 363/366 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
व0उ0नि0 निशात जमां खाँ मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र में मौजुद थे कि जरिये मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0सं0 83/2020 धारा 363/366/368/376D भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट सम्बन्धित वाछित प्रकाश में आया अभियुक्त अंगद निषाद पुत्र रामलखन निषाद नि0 ग्यासपुर थाना कन्धऱापुर जनपद आजमगढ़ अपने घर पर मौजूद है जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर मय हमराही के साथ लेकर गयासपुर अभियुक्त के घर के पास पहुँचा मुखबिर नें दूर से इशारा करके घर के सामने एक व्यक्ति जो कुर्सी पर बैठा है वही है, चला गया । व0उ0नि0 मय हमराही द्वारा उस व्यक्ति के पास पहुँच कर घेर कर नाम पता पूछकर यह इत्मिनान हो जाने पर कि यही अंगद निषाद पुत्र रामलखन निषाद नि0 ग्यासपुर थाना कन्धऱापुर जनपद आजमगढ़ को हिरासत पुलिस में समय 8:00 बजे लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-अंगद निषाद पुत्र रामलखन निषाद उम्र करीब 21 वर्ष नि0 गयासपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़।
पंजीकृत अभियोग-

  1. मु0अ0सं0 83/2020 धारा363/366/368/376D भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
  2. व0उ0नि0 निशात जमां खां थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़
    2.का0 अनिल कुमार पाण्डेय थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़।
- Advertisement -

Stay Connected

1,058FansLike
374SubscribersSubscribe

Must Read

श्री मदन लाल, पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर 16वें मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज के ग्रैंड फिनाले में शामिल हुए

JCB ने Hero Motocorp के खिलाफ फाइनल मैच जीताकुल 55 मैच खेले गएश्री मदन लाल, पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर मुख्य अतिथि थेश्री विक्रांत गुप्ता,...

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में योग महोत्सव

योग महोत्सव के मौके पर 250 विद्यार्थियों ने विभिन्न आसन किए अकादमिक और अनुसंधान विनिमय कार्यक्रमों दोनों की सुविधा के लिए MRIIRS और MDNIY के...

भारतीय प्रवासी परिषद के होली मिलन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।

FARIDABADF (ANURAG SHARAMA) भारतीय प्रवासी परिषद द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर 10 में पुष्प वाटिका में फूलो की होली खेलने के लिए होली मिलन समारोह...

फरीदाबाद में लगा सबसे बड़ा मनोरंजन मेला फरीदाबाद

फरीदाबाद । (GULSHAN KUMAR) फरीदाबाद में होली के त्यौहार को देखते हुए एनआईटी दशहरा मैदान में फरीदाबाद का सबसे बड़ा मनोरंजन मेला लग चुका...

Related News

श्री मदन लाल, पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर 16वें मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज के ग्रैंड फिनाले में शामिल हुए

JCB ने Hero Motocorp के खिलाफ फाइनल मैच जीताकुल 55 मैच खेले गएश्री मदन लाल, पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर मुख्य अतिथि थेश्री विक्रांत गुप्ता,...

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में योग महोत्सव

योग महोत्सव के मौके पर 250 विद्यार्थियों ने विभिन्न आसन किए अकादमिक और अनुसंधान विनिमय कार्यक्रमों दोनों की सुविधा के लिए MRIIRS और MDNIY के...

भारतीय प्रवासी परिषद के होली मिलन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।

FARIDABADF (ANURAG SHARAMA) भारतीय प्रवासी परिषद द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर 10 में पुष्प वाटिका में फूलो की होली खेलने के लिए होली मिलन समारोह...

फरीदाबाद में लगा सबसे बड़ा मनोरंजन मेला फरीदाबाद

फरीदाबाद । (GULSHAN KUMAR) फरीदाबाद में होली के त्यौहार को देखते हुए एनआईटी दशहरा मैदान में फरीदाबाद का सबसे बड़ा मनोरंजन मेला लग चुका...

पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने लिया जगद्गुरु शंकराचार्य से आर्शीवाद

फरीदाबाद।(ANURAG SHARMA) फरीदाबाद आगमन पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री विमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती से अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × 3 =