Front News Today: जनपद आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शिकायत हेतु व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। आज इसी व्हाट्सएप नंबर पर जिले के पवई थाना क्षेत्र के अग्रहरी निवासी अर्जुन कुमार अग्रहरी द्वारा सूचना दी गई कि उ.नि. बेचूलाल मेरे मकान में किराये पर रहते है, किराया मांगने पर गाली-गलौज व मारने की धमकी दे रहे हैं। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी पवई को जाँच कर विधिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना प्रभारी पवई द्वारा इस मामले में जांच कराई गई, जिसमें आरोप की पुष्टि हुई। इस संबंध में थाना पवई में मु.अ.सं. 175/21 धारा 504, 507 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से सब इंस्पेक्टर बेचूलाल को निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की गयी।
सिद्धार्थ (अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण) आजमगढ़