Front News Today: आजमगढ़ जनपद में बायोमैट्रिक क्लोनिंग कर खाते से पैसा निकालने वाले 2 साइबर अपराधी को पुलिस ने उकारा गांव से गिरफ्तार किया साथ मे उपकरण भी बरामद किया।
रौनापार थाना क्षेत्र के चालाकपुर गांव निवासी मनोज कुमार सोनकर ने बीते 23 नवंबर 2021 को साइबर थाने में रिर्पोट दर्ज कराई थी कि आधार कार्ड के माध्यम से उनके ICICI बैंक खाते से किसी ने अंगूठा लगाकर 1 लाख 77 हजार रूपये निकाल लिए। साइबर पुलिस ने रिर्पोट दर्ज कर जांच शुरू कि तो पता चला कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध कौतूक गांव निवासी दो युवक स्पाई कैमरे के माध्यम से ग्राहक सेवा केंद्र पर आये लोगो के अंगूठे के निशान की बायोमैट्रिक क्लोनिंग करके आधार कार्ड के जरिए बैंक खातो से पैसो को गायब कर दिया करते थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये दोनो अभियुक्त आजमगढ़ के अलावा आस-पास के जिलो मऊ, गाजीपुर में लगभग 12 लाख की धोखाधड़ी कर चुके है। पुलिस ने इनके पास से दो लैपटाप, क्लोनिंग मशीन, मोबाइल के साथ भारी मात्रा में अन्य उपकरण और 13 हजार 400 रूपये नगद बरामद किया है।
सुधीर जायसवाल (SP ट्रैफिक)