Front News Today: निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा
आजमगढ़ । निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की दोपहर को सेल्फी लेते समय ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां गांव निवासी 18 वर्षीय हामिद पुत्र सुफियान शुक्रवार की दोपहर को लगभग दो बजे जूमे की नमाज पढ़ने के बाद वह घुमते हुए फरिहां रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उसी दौरान शाहगंज की ओर से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन को देख वह अपनी मोबाइल से सेल्फी लेने लगा। सेल्फी लेते समय वह अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे ट्रेन से कटजाने के चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस के साथ ही परिजन भी मौके पर आ गए। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

