Friday, March 24, 2023
Home हरियाणा फरीदाबाद अब फरीदाबाद में भी लीवर ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध

अब फरीदाबाद में भी लीवर ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध

- Advertisement -

Front News Today (Faridabad):-पत्नी ने लीवर दान कर बचाई अपने पति की जान, फरीदाबाद के मैट्रो हॉस्पिटल में हुआ लीवर ट्रांसप्लांट।फरीदाबाद मैट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद का पहला अस्पताल है जहाँ वाराणसी के लीवर सिरोसीस मरीज का सफलतापूर्वक लीवर ट्रांसप्लांट किया गया। मैट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद में अत्याधुनिक लीवर समस्याओं के इलाज़ के साथ लीवर ट्रांसप्लांट की सुविधा भी उपलब्ध है। डॉ. अंकुर गर्ग जो मैट्रोे हॉस्पिटल फरीदाबाद में लीवर ट्रांसप्लांट एवं जी आई सर्जरी विभाग के अध्यक्ष हैं उन्होनें बताया कि वाराणसी उत्तर प्रदेश के निवासी श्रीमान राठौर एक वर्ष से लीवर सिरोसिस बिमारी से पीड़ित थे और दिल्ली के लगभग सभी बड़े अस्पतालों में अपनी जाँच करा चुके थे। डॉ अंकुर गर्ग से मिलने के बाद उन्होनें उनसे अपना इलाज कराना उचित समझा। मैट्रो हॉस्पिटल में जाँच के दौरान उन्हें बताया गया कि लीवर ट्रांस्प्लांट की आवश्यकता है ।

डॉ. अंकुर गर्ग एवं ट्रांस्प्लांट टीम ने मरीज एवं उनके परिजनों को अंगदान की सभी प्रक्रियाओं को समझाया जिसके बाद मरीज की पत्नी ने लीवर दान करने की इच्छा जतायी। सभी जाँचों के बाद उनका लीवर दान करने के लिए उचित पाया गया तथा मरीज का सफलता पूर्वक लीवर ट्रांस्प्लांट किया गया। मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है तथा उनका लीवर सही ढंग से काम कर रहा है।लीवर से ग्रसित मरीज एवं उनके परिजन सही समय पर सही फैसला ना लेने के कारण मरीज की जिन्दगी गवा देते हैं। श्री राठौर ने सही समय पर सही फैसला लिया जिसके कारण उनकी जान बचायी जा सकी और वह अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।डॉ. पुरषोत्तम लाल, पदम् भूषण, पदम् विभूषण और डॉ. बी.सी. रॉय नेशनल अवॉर्डी (चेयरमैन – मैट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स) ने बताया कि फरीदाबाद में लीवर की बिमारियों के इलाज़ की सही सुविधा न होने के कारण कई बार मरीज का या तो सही समय पर सही इलाज़ नहीं मिल पाता था जिससे उनकी जान जाने का खतरा बढ़ जाता था, या फिर शहर से बाहर जाकर महंगा इलाज़ करवा कर जान बचानी पड़ती थी। मैट्रो हॉस्पिटल पिछले 22 वर्षाे से फरीदाबाद और आस-पास के क्षेत्रा वासियों के लिए विश्वस्तरीय स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अपनी इसी प्रतिबद्धता के चलते फरीदाबाद में ही, ना केवल देश के अनुभवी लीवर विषेशज्ञों को एकत्रित किया बल्कि लीवर सम्बन्धी छोटे से इलाज़ से लेकर, लीवर ट्रांसप्लांट जैसे जटिल व बड़े इलाज़ को भी उपलब्ध करवाने का जिम्मा उठाया। लीवर से ग्रसित मरीजों को सही समय पर सही ईलाज मिलने से मरीज की जिन्दगी केवल बचायी ही नहीं जा सकती बल्कि उनकी जिन्दगी भी पूर्ण रूप से परिवर्तित हो जाती है। फरीदाबाद के मैट्रो हॉस्पिटल में अब लीवर ट्रांस्प्लांट एवं लीवर से जुड़ी बिमारियों के लिए सारी सुविधायें उपलब्ध हैं। लीवर बिमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए फरीदाबाद के बाहर जाने कि आवश्यकता नहीं है क्योंकि इनसें जुड़ी सारी बिमारियों का ईलाज मैट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद में उपलब्ध हैं।डॉ. नीरज जैन – मेडिकल डायरेक्टर एवं डायरेक्टर इन्टरवेन्शनल कार्डियोलॉजी ने बताया कि मैट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद ने पिछले कई वर्षों में अपनी ओ पी डी में और कैम्प्स में पाया की लीवर से सम्बंधित रोगों से ग्रषित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और फरीदाबाद में सही इलाज़ की सुविधा ना होने पर मरीज देश के अन्य शहरों के अस्पतालों में इलाज़ कराने पर मजबूर हो रहे हैं। मैट्रो हॉस्पिटल ने शुरू से ही फरीदाबाद में सबसे आधुनिक इलाज औरसबसे अनुभवी विशेषज्ञों की सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया है फिर वो चाहे दिल के रोग हो या अन्य रोग। हमें आज बहुत ही ख़ुशी और गर्व का अनुभव हो रहा है जब हम वही इलाज़ की सुविधा अब लीवर की बिमारियों से ग्रषित रोगियों को प्रदान करने में सक्षम बन पाए। मैट्रो हॉस्पिटल श्रीमान राठौर का शुक्रिया करता है जिन्होंने मैट्रो हॉस्पिटल और हमारी लीवर ट्रांसप्लांट टीम पर अपना भरोसा जताया और सर्जरी के 14 दिन बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर वो अपनी दिनचर्या में वापस लौट पाए। 

मैट्रो अस्पताल की मीडिया प्रवक्ता सना तारीक ने बताया कि मैट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद का पहला अस्पताल है जहां पर लीवर ट्रांस्प्लांट कि सुविधा उपलब्ध है। लीवर तथा अन्य किसी भी रोग कि पुर्ण रूप से ईलाज की सुविधा मैट्रो अस्पताल में उपलब्ध है। मैट्रो हॉस्पिटल के चेयरमैन, पदम् भूषण, पदम् विभूषण और डॉ. बी.सी. रॉय नैशनल अवॉर्डी डॉ. पुरषोत्तम लाल का हमेशा से ये उद्देश्य रहा है कि हर मरीज को अच्छी से अच्छी सुविधा और अच्छा इलाज उपलब्ध कराया जाए तथा डॉ. पुरषोत्तम लाल के निर्देशों अनुसार हमारा हमेशा यही प्रयास रहता है कि किसी भी मरीज को इलाज के दौरान कोई भी परेशानी ना हो।

- Advertisement -

Stay Connected

1,058FansLike
374SubscribersSubscribe

Must Read

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में योग महोत्सव

योग महोत्सव के मौके पर 250 विद्यार्थियों ने विभिन्न आसन किए अकादमिक और अनुसंधान विनिमय कार्यक्रमों दोनों की सुविधा के लिए MRIIRS और MDNIY के...

भारतीय प्रवासी परिषद के होली मिलन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।

FARIDABADF (ANURAG SHARAMA) भारतीय प्रवासी परिषद द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर 10 में पुष्प वाटिका में फूलो की होली खेलने के लिए होली मिलन समारोह...

फरीदाबाद में लगा सबसे बड़ा मनोरंजन मेला फरीदाबाद

फरीदाबाद । (GULSHAN KUMAR) फरीदाबाद में होली के त्यौहार को देखते हुए एनआईटी दशहरा मैदान में फरीदाबाद का सबसे बड़ा मनोरंजन मेला लग चुका...

पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने लिया जगद्गुरु शंकराचार्य से आर्शीवाद

फरीदाबाद।(ANURAG SHARMA) फरीदाबाद आगमन पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री विमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती से अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने...

Related News

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में योग महोत्सव

योग महोत्सव के मौके पर 250 विद्यार्थियों ने विभिन्न आसन किए अकादमिक और अनुसंधान विनिमय कार्यक्रमों दोनों की सुविधा के लिए MRIIRS और MDNIY के...

भारतीय प्रवासी परिषद के होली मिलन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।

FARIDABADF (ANURAG SHARAMA) भारतीय प्रवासी परिषद द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर 10 में पुष्प वाटिका में फूलो की होली खेलने के लिए होली मिलन समारोह...

फरीदाबाद में लगा सबसे बड़ा मनोरंजन मेला फरीदाबाद

फरीदाबाद । (GULSHAN KUMAR) फरीदाबाद में होली के त्यौहार को देखते हुए एनआईटी दशहरा मैदान में फरीदाबाद का सबसे बड़ा मनोरंजन मेला लग चुका...

पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने लिया जगद्गुरु शंकराचार्य से आर्शीवाद

फरीदाबाद।(ANURAG SHARMA) फरीदाबाद आगमन पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री विमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती से अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fifteen + nine =