Front News Today (बल्लबगढ़, 10 अप्रैल) सेक्टर- 65 में वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित छात्रावास भवन के भूमि पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में रविवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से योगेश बापट मुख्य वक्ता के रूप में पहुँचे।
परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि देश भर से वनवासी कल्याण से जुड़े पदाधिकारियों की मेहनत रंग लाई है। जिससे आज बल्लबगढ़ की वीर भूमि पर छात्रावास भवन के भूमि पूजन हुआ है। कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा ने सभी को बधाई दी और कहा कि वनवासी समाज से जुड़े अंतिम पंक्ति के बच्चो को इस भवन से लाभ मिलेगा।
बनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा के प्रांत महामंत्री सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि सेक्टर – 65 में यह छात्रावास करीब 3 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा। यह छात्रावास करीब 816 स्वकेयर वर्ग मीटर भूमि में बनाया जाएगा।
इस अवसर पर प्रांत प्रचारक विजय आनंद जैन,जय भगवान क्षेत्रीय नगर आयाम प्रमुख, प्रांत अध्यक्ष रामबाबू, राजेश जैन, बृजलाल शर्मा, विजेंद्र नेहरा, रवि सोनी सहित सेक्टर के गणमान्य एवं वनवासी कल्याण मंच के गणमान्य नागरिक और उद्योगपति मौजूद रहे।

