Friday, March 24, 2023
Home राज्‍य दिल्ली यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए डीएमआरसी ने अपने बैगेज स्कैनिंग...

यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए डीएमआरसी ने अपने बैगेज स्कैनिंग सिस्टम (X-BIS System) को उन्नत विशेषताओं के साथ अपग्रेड किया ।

- Advertisement -

Front News Today: मेट्रो स्टेशनों के सुरक्षा जांच स्थलों पर एक्स-रे बैगेज स्कैनिंग सिस्टम (X-BIS System) को अपग्रेड करने तथा उसे सुदृढ़ बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने अपने स्टेशनों पर चरणबद्ध तरीके से अत्यधिक उन्नत और आधुनिकतम बैगेज स्कैनर लगाने की शुरुआत की है।

इन नए लगाए गए बैगेज स्कैनरों की उन्नत विशेषताओं से यात्रियों को अतिरिक्त सुरक्षा और संरक्षा मिल सकेगी। बुजुर्ग और महिला य़ात्रियों को अपना भारी सामान उठाने तथा उसे स्कैनिंग के लिए रखने में और भी सुविधा होगी।

ये बैगेज स्कैनिंग सिस्टम (X-BIS System) निम्नलिखित अतिरिक्त सुविधाओं से लैस हैं :-

1.  बैगेज की त्वरित क्लीयरेंस : ये स्कैनर अब प्रति घंटा 550 बैग हैंडल कर सकेंगे, जो   इससे पहले प्रति घंटा 350 बैग हैंडल कर पा रहे थे। इसके लिए, कन्वेयर बैल्ट की गति 18 सें.मी. प्रति सेकेंड से बढ़ाकर 30 सें.मी. प्रति सेकेंड की गई है। इसका उद्देश्य सुरक्षा जांच स्थलों पर, विशेषकर व्यस्त अवधि के दौरान, यात्रियों की भारी भीड़ को कम करना है। 

2. उन्नत और प्रभावी निगरानी : स्कैनिंग के दौरान, हाई रिजॉल्यूशन इमेज वाले बड़े     आकार के स्थापित नए मॉनिटरों से किसी विस्फोटक, हथियार रखे जाने इत्यादि जैसी     खतरनाक वस्तुओं का त्वरित और तत्काल आकलन हो सकेगा। इसके अलावा, बैगेज    निरीक्षण के दौरान 35 मि.मी. मोटी स्टील प्लेट का एक्स-रे द्वारा आकलन भी किया जा सकेगा।

3. इनपुट/ आउटपुट कन्वेयर का झुकाव : संशोधित किए गए एक्स-बीआईएस सिस्टम में   हाथ से एडजस्ट हो सकने तथा एक्सटेंड किए जा सकने वाला इन्क्लाइंड कन्वेयर बैल्ट    सिस्टम होगा, जिसमें बैगेज रखते समय और साथ ही उसके बाहर निकलते समय     कन्वेयर बैल्ट को नीचे की ओर झुकाया जा सकेगा। यह वृद्ध यात्रियों के लिए विशेष    रूप से सहायक होगा जो कम ऊंचाई वाले कन्वेयर पर आसानी से अपना सामान रख   सकेंगे।

4. ऑडियोवीडियो द्वारा निरंतर निगरानी : बैगेज स्कैनर के ठीक ऊपर लगा 360 डिग्री   घूमने वाला कैमरा एक्स-बीआईएस सिस्टम प्रोसेस की क्लियर ऑडियो एवं वीडियो   फुटेज कैप्चर कर सकेगा जो किसी अप्रिय घटना, जैसे चोरी, यात्रियों और सुरक्षाकर्मियों     के बीच किसी विवाद इत्यादि के मामले में उपयोगी सिद्ध होगा।

स्कैनिंग मशीन पर ड्यूटी पर तैनात बैगेज ऑपरेटर (सीआईएसएफ स्टाफ) के सहायतार्थ अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं जैसे – वायरलैस सेटों, हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टरों, मोबाइल फोन इत्यादि के लिए चार्जिंग पोर्ट, पानी के बोतल के लिए हैंगर की व्यवस्था तथा विविध उपयोग हेतु मूवेबल रेक, जिसमें यूनिफॉर्म और अन्य जरूरी वस्तुएं इत्यादि रखी जा सकती हैं।

इस समय, कश्मीरी गेट, एम्स, विश्वविद्यालय, हुडा सिटी सेन्टर, राजौरी गार्डन, मयूर विहार  फेज़-1, नोएडा सेक्टर-18, पालम इत्यादि जैसे प्रमुख स्टेशनों पर पुराने एक्स-बीआईएस सिस्टम को बदलकर ग्राहक-अनुकूल विशेष व्यवस्थाओं वाले 34 ऐसे बैगेज स्कैनर पहले से ही लगाए जा चुके हैं। धीरे-धीरे, वर्ष के अंत तक दिल्ली मेट्रो के समस्त स्टेशनों पर 250 से अधिक ऐसे बैगेज स्कैनर लगा दिए जाएंगे।

वर्तमान में, पूरे डीएमआरसी नेटवर्क के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर लगभग 400 एक्स-बीआईएस मशीनें लगी हुई हैं।

- Advertisement -

Stay Connected

1,058FansLike
374SubscribersSubscribe

Must Read

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में योग महोत्सव

योग महोत्सव के मौके पर 250 विद्यार्थियों ने विभिन्न आसन किए अकादमिक और अनुसंधान विनिमय कार्यक्रमों दोनों की सुविधा के लिए MRIIRS और MDNIY के...

भारतीय प्रवासी परिषद के होली मिलन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।

FARIDABADF (ANURAG SHARAMA) भारतीय प्रवासी परिषद द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर 10 में पुष्प वाटिका में फूलो की होली खेलने के लिए होली मिलन समारोह...

फरीदाबाद में लगा सबसे बड़ा मनोरंजन मेला फरीदाबाद

फरीदाबाद । (GULSHAN KUMAR) फरीदाबाद में होली के त्यौहार को देखते हुए एनआईटी दशहरा मैदान में फरीदाबाद का सबसे बड़ा मनोरंजन मेला लग चुका...

पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने लिया जगद्गुरु शंकराचार्य से आर्शीवाद

फरीदाबाद।(ANURAG SHARMA) फरीदाबाद आगमन पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री विमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती से अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने...

Related News

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में योग महोत्सव

योग महोत्सव के मौके पर 250 विद्यार्थियों ने विभिन्न आसन किए अकादमिक और अनुसंधान विनिमय कार्यक्रमों दोनों की सुविधा के लिए MRIIRS और MDNIY के...

भारतीय प्रवासी परिषद के होली मिलन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।

FARIDABADF (ANURAG SHARAMA) भारतीय प्रवासी परिषद द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर 10 में पुष्प वाटिका में फूलो की होली खेलने के लिए होली मिलन समारोह...

फरीदाबाद में लगा सबसे बड़ा मनोरंजन मेला फरीदाबाद

फरीदाबाद । (GULSHAN KUMAR) फरीदाबाद में होली के त्यौहार को देखते हुए एनआईटी दशहरा मैदान में फरीदाबाद का सबसे बड़ा मनोरंजन मेला लग चुका...

पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने लिया जगद्गुरु शंकराचार्य से आर्शीवाद

फरीदाबाद।(ANURAG SHARMA) फरीदाबाद आगमन पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री विमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती से अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 + 19 =