Sunday, April 2, 2023
Home हरियाणा फरीदाबाद खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 की तर्ज पर 9 मई को सेक्टर-12 व...

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 की तर्ज पर 9 मई को सेक्टर-12 व सेक्टर-15 वाली सड़क पर सायं 6:00 बजे होगा ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022‘ के तहत राहगिरी कार्यक्रम

- Advertisement -

Front News Today: फरीदाबाद, 06 मई। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 को सफल बनाने के लिए जिला में 20 से 22 मई को सांसद खेल महोत्सव सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 का प्रोमोशन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी कड़ी में जिला में 09 मई को ‘राहगिरी कार्यक्रम‘ सेक्टर-12 व सेक्टर-15 रोड पर सायं 6:00 बजे आयोजित किया जाएगा। इन दोनो आयोजनों से जोड़ने के लिए आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

यह जानकारी उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने विगत दिवस देर सांय हरियाणा के मुख्यमंत्री के  अतिरिक्त प्रधान सचिव और सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दी। उन्होंने कहा कि जिला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 की प्रमोशनल सेरेमनी को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है और जल्द ही सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाएगा। इसी कड़ी में जिला में 09 मई को शाम 6 बजे राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि जिला में कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। डीसी ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों सहित दर्शकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। ‘राहगिरी कार्यक्रम‘ में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले स्थानीय खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा ताकि नागरिक इन खिलाड़ियों से प्रेरित हो सकें।

उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 को बढ़ावा देने के लिए जिला में 09 मई को होने वाले ‘राहगिरी कार्यक्रम‘ में टॉर्च रन सेरेमनी भी आयोजित की जाएगी।

इस दौरान ‘धाकड़ ऑन व्हील्स‘ वाहन भी जिला में पहुंचेगा जिस पर मशाल व शुभंकर लगा होगा। इसके अलावा, आयोजन स्थल पर लोगों के मनोरंजन के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे। यह पूरे राज्य के अलग-अलग जिलों का भ्रमण करेगा।

डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 हरियाणा के लिए एक बड़ा खेल आयोजन है। ऐसे में राहगिरी कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में जबरदस्त उत्साह का संचार होगा। उपायुक्त ने बताया कि राहगीरी के दौरान जिलों में खेले जाने वाले गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता, मलखंब और योगासन जैसे पांच पारंपरिक खेलों में से कम से कम एक खेल का आयोजन जरूर करवाया जा रहा है।

दिव्यांग लाभार्थियों को वितरित किए जाएंगे ऋण स्वीकृति पत्र : उपायुक्त जितेंद्र यादव

– 10 दिव्यांग लाभार्थियों के दिए जाएँगे ऋण स्वीकृति पत्र

–  आगामी 10 मई को ऋण स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को सौंपे जाएँगे

फरीदाबाद, 06 मई। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत सावधि ऋण योजना में जिला प्रबंधक, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम ने 10 दिव्यांग लाभार्थियों के ऋण स्वीकृत करने के उपरान्त ऋण राशि उनके खाते में भेजने हेतु स्वीकृति पत्र तैयार कर लिए हैं। इन स्वीकृति पत्रों को दिनांक 10 मई को 3:00 बजे सेक्टर 12, लघु सचिवालय कमरा नम्बर 603 में लाभार्थियों को सौंपे जाएँगे।

- Advertisement -

Stay Connected

1,058FansLike
373SubscribersSubscribe

Must Read

पद्म विभूषण डॉ. करण सिंह ने मानव रचना सेंटर फॉर पीस एंड सस्टेनेबिलिटी के एडवाइजरी बोर्ड की चौथी बैठक की अध्यक्षता की

बैठक की अध्यक्षता पद्म विभूषण डॉ. करण सिंह ने कीसंकायों और छात्रों के साथ इंटरएक्टिव संवाद  फरीदाबाद: (GUNJAN JAISWAL) मानव रचना यूनिवर्सिटी ने हाल ही में...

मानव रचना के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे

·       30 मार्च को 20 से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी ·       मिलिंद गाबा और डीजे कशिश 31 मार्च को परफॉर्म करेंगे  फरीदाबाद: (GUNJAN JAISWAL) मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 30 और 31 मार्च, 2023 को अपने वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव, 'रस्यररेक्शन 2K23' का आयोजन कर रहा है। सांस्कृतिक उत्सव छात्रों को नेटवर्क करने और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्रदान करेगा। यह छात्रों को अपनी अनूठी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच भी प्रदान करेगा। 30 मार्च,2023 को छात्र विभिन्न श्रेणियों और उप श्रेणियों जैसे डांस (डांस फीवर, ओल्ड इज गोल्ड); संगीत (सुरो का खेल, रैप द रैप, डाउनबीट, बैटल ऑफ बैंड्स, वोकल पर्क्यूशन), फैशन (स्पंदन- द वोग (फैशन शो); फाइन आर्ट्स एंड लिटरेरी (ब्रश विद ब्रिलियंस, फेस पेंटिंग कॉम्पिटिशन, स्क्रिबल योर थॉट्स), लिटरेरी (वर्ड वार, स्पेल बी, पोएट्री पार्टी, टेल-ए-टेल, ग्रामर नाज़ी, इंस्टास्टोरी टेलिंग), थिएटर (रंग मंच, द चोजेन वन, आरंभ), ई-स्पोर्ट्स (वेलोरेंट टूर्नामेंट, कॉल ऑफ़ ड्यूटी मोबाइल), और कुलिनरी (स्पाइस रूट)। मानव रचना में 31 मार्च एक शानदार दिन होगा क्योंकि संगीत उद्योग की प्रसिद्धि मिलिंद गाबा और डीजे कशिश परिसर में प्रदर्शन करेंगे। इन आयोजनों के विजेताओं को 3 लाख रुपये के पुरस्कार वितरित किए जाने के साथ, छात्र पूरी क्षमता तक अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए कमर कस रहे हैं। जजों के लिए यह निश्चित रूप से एक कठिन काम होने जा रहा है क्योंकि मानव रचना के छात्र हर बार अपनी रचनात्मकता और अभिनव दृष्टिकोण के लिए वाहवाही जीतने के लिए बेहतर प्रदर्शन करते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले मानव रचना में लोकप्रिय अभिनेताओं और गायकों ने परफॉर्म किया था। इनमें फरहान अख्तर, निखिल चिनपा और बेनी दयाल शामिल हैं। परिसर में अस्तित्व बैंड और यूफोरिया बैंड ने भी प्रस्तुति दी है।

श्री मदन लाल, पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर 16वें मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज के ग्रैंड फिनाले में शामिल हुए

JCB ने Hero Motocorp के खिलाफ फाइनल मैच जीताकुल 55 मैच खेले गएश्री मदन लाल, पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर मुख्य अतिथि थेश्री विक्रांत गुप्ता,...

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में योग महोत्सव

योग महोत्सव के मौके पर 250 विद्यार्थियों ने विभिन्न आसन किए अकादमिक और अनुसंधान विनिमय कार्यक्रमों दोनों की सुविधा के लिए MRIIRS और MDNIY के...

Related News

पद्म विभूषण डॉ. करण सिंह ने मानव रचना सेंटर फॉर पीस एंड सस्टेनेबिलिटी के एडवाइजरी बोर्ड की चौथी बैठक की अध्यक्षता की

बैठक की अध्यक्षता पद्म विभूषण डॉ. करण सिंह ने कीसंकायों और छात्रों के साथ इंटरएक्टिव संवाद  फरीदाबाद: (GUNJAN JAISWAL) मानव रचना यूनिवर्सिटी ने हाल ही में...

मानव रचना के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे

·       30 मार्च को 20 से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी ·       मिलिंद गाबा और डीजे कशिश 31 मार्च को परफॉर्म करेंगे  फरीदाबाद: (GUNJAN JAISWAL) मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 30 और 31 मार्च, 2023 को अपने वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव, 'रस्यररेक्शन 2K23' का आयोजन कर रहा है। सांस्कृतिक उत्सव छात्रों को नेटवर्क करने और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्रदान करेगा। यह छात्रों को अपनी अनूठी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच भी प्रदान करेगा। 30 मार्च,2023 को छात्र विभिन्न श्रेणियों और उप श्रेणियों जैसे डांस (डांस फीवर, ओल्ड इज गोल्ड); संगीत (सुरो का खेल, रैप द रैप, डाउनबीट, बैटल ऑफ बैंड्स, वोकल पर्क्यूशन), फैशन (स्पंदन- द वोग (फैशन शो); फाइन आर्ट्स एंड लिटरेरी (ब्रश विद ब्रिलियंस, फेस पेंटिंग कॉम्पिटिशन, स्क्रिबल योर थॉट्स), लिटरेरी (वर्ड वार, स्पेल बी, पोएट्री पार्टी, टेल-ए-टेल, ग्रामर नाज़ी, इंस्टास्टोरी टेलिंग), थिएटर (रंग मंच, द चोजेन वन, आरंभ), ई-स्पोर्ट्स (वेलोरेंट टूर्नामेंट, कॉल ऑफ़ ड्यूटी मोबाइल), और कुलिनरी (स्पाइस रूट)। मानव रचना में 31 मार्च एक शानदार दिन होगा क्योंकि संगीत उद्योग की प्रसिद्धि मिलिंद गाबा और डीजे कशिश परिसर में प्रदर्शन करेंगे। इन आयोजनों के विजेताओं को 3 लाख रुपये के पुरस्कार वितरित किए जाने के साथ, छात्र पूरी क्षमता तक अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए कमर कस रहे हैं। जजों के लिए यह निश्चित रूप से एक कठिन काम होने जा रहा है क्योंकि मानव रचना के छात्र हर बार अपनी रचनात्मकता और अभिनव दृष्टिकोण के लिए वाहवाही जीतने के लिए बेहतर प्रदर्शन करते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले मानव रचना में लोकप्रिय अभिनेताओं और गायकों ने परफॉर्म किया था। इनमें फरहान अख्तर, निखिल चिनपा और बेनी दयाल शामिल हैं। परिसर में अस्तित्व बैंड और यूफोरिया बैंड ने भी प्रस्तुति दी है।

श्री मदन लाल, पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर 16वें मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज के ग्रैंड फिनाले में शामिल हुए

JCB ने Hero Motocorp के खिलाफ फाइनल मैच जीताकुल 55 मैच खेले गएश्री मदन लाल, पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर मुख्य अतिथि थेश्री विक्रांत गुप्ता,...

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में योग महोत्सव

योग महोत्सव के मौके पर 250 विद्यार्थियों ने विभिन्न आसन किए अकादमिक और अनुसंधान विनिमय कार्यक्रमों दोनों की सुविधा के लिए MRIIRS और MDNIY के...

भारतीय प्रवासी परिषद के होली मिलन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।

FARIDABADF (ANURAG SHARAMA) भारतीय प्रवासी परिषद द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर 10 में पुष्प वाटिका में फूलो की होली खेलने के लिए होली मिलन समारोह...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × five =