अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने गीता जयंती की तैयारियों को लेकर किया आयोजन स्थल का दौरा
-तैयारियों को लेकर एडीसी ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर दिए उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश
सोनीपत, 20 दिसंबर। अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने गीता जयंती की तैयारियों को लेकर सुभाष स्टेडियम का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 22 व 23 दिसंबर को स्थानीय सुभाष स्टेडियम में जिला स्तरीय गीता जयंती का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस गीता महोत्सव में भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी और विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस दौरान उनके साथ एसडीएम अमित कुमार, एसडीएम खरखौदा डॉ० अनमोल व सीटीएम पुजा कुमारी भी उपस्थित रही।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन व सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से हर साल की तरह इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2023 का आयोजन 22-23 दिसंबर को स्थानीय सुभाष स्टेडियम सोनीपत में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सरकारी विभागों के साथ-साथ जिला की शिक्षण संस्थाएं, सामाजिक एवं धार्मिक संगठन भाग लेंगे। शुक्रवार 22 दिसंबर को सुबह दस बजे यज्ञ-हवन के साथ अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। गीता के मंत्रोच्चारण के साथ यह यज्ञ संपन्न किया जाएगा। इसके बाद प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। इस प्रदर्शनी में अक्षय ऊर्जा विभाग, शहरी एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरूग्राम, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा की स्टालें लगाई जाएंगी।
इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और आपसी तालमेल से गीता जयंती महोत्सव को सम्पन्न करवाने के लिए कहा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी आमजन अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को देखने के लिए आ सकते हैं। सभी नागरिक अपने परिवार के साथ गीता महोत्सव देखने आएं, इसका कोई प्रवेश शुल्क नहीं है।