36 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में हरियाणवी नाइट के दौरान मीडिया गैलरी में पुलिस और हरियाणा टूरिज्म विभाग की अवस्था

0
33

Faridabad -: (अनुराग शर्मा)फरीदाबाद में लगे 36 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में हरियाणवी नाइट के दौरान दिखी मीडिया गैलरी में पुलिस और हरियाणा टूरिज्म विभाग की अवस्था, मीडिया गैलरी में मीडिया से ज्यादा मोबाइल में वीडियो शूट करते दिखे पुलिसकर्मी और आम लोग,मीडियाकर्मियों के साथ पुलिस ने की धक्कामुक्की। फरीदाबाद के सूरजकुण्ड में चल रहे 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में हरियाणा टूरिज्म विभाग और पुलिस के द्वारा की जा रही लापरवाही के चलते मीडियाकर्मियों को कवरेज के दौरान न केवल भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा बल्कि पुलिस ने मीडिया कर्मोयों के साथ धक्का-मुक्की की । मीडिया के साथ हो रही बदसलूकी को लेकर मेले की चौपाल पर बैठे जिला उपायुक्त से लेकर पुलिस के आला अधिकारी से मीडिया के बार-बार शिकायत करने के बावजूद मीडिया गैलरी से पुलिस के आला अधिकारी न तो बेकाबू भीड़ को हटा पाए और ना ही ड्यूटी के दौरान मोबाइल से वीडियो शूट कर रहे पुलिसकर्मियों को ही रोक पाए । हरियाणवी नाइट में बता दें कि प्रांजल दहिया की परफॉर्मेंस के दौरान मीडिया गैलरी में घुसा हर पुलिसकर्मी मीडियाकर्मियों से ज्यादा बढ़ चढ़कर प्रांजल दहिया की परफॉर्मेंस को अपने कैमरे में कैद करने की होड़ में लगा दिखा और यह नजारा न केवल वहां पर बैठे जिला प्रशासन के आला अधिकारी बल्कि पुलिस के आला अधिकारियों सहित टूरिज्म विभाग के आला अधिकारी मूकदर्शक बनकर देखते रहे। अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की चौपाल में मीडिया कवरेज के लिए बनाई गई मीडिया गैलरी में आप एक-एक वीडियो को जरा गौर से देखिए ये सभी वीडियो मीडिया गैलरी की है जिसे देख कर आप हैरान रह जाएंगे कि अंतरराष्ट्रीय सूरजकुण्ड मेले में मीडिया गैलरी में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो सकती है। जहां पर केवल मीडिया की एंट्री अलाउड थी वहां पर बिना किसी पास के बिना किसी आई कार्ड के पुलिसकर्मियों ने ना केवल आम आदमियों को मीडिया गैलरी में घुसा दिया बल्कि खुद पुलिस कर्मी ड्यूटी में लापरवाही बरतते दिखे और आम आदमी मीडिया गैलरी में न केवल डांस करते बल्कि हूटिंग करते दिखे। बता दें की सूरजकुंड मेले में चौपाल पर हरियाणवी नाइट के दौरान प्रांजल दहिया अपनी परफॉर्मेंस दे रहीं थी हरियाणवी गायिका होने के नाते हरियाणा पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी को भूलकर मीडिया कर्मी बन गए और मीडिया गैलरी में घुसकर मीडिया के आगे खड़े होकर अपने अपने मोबाइलों में प्रांजल दहिया की परफॉर्मेंस की वीडियो बनाने में जुट गए। इस दौरान पुलिस की लापरवाही के चलते न केवल मीडिया गैलरी में आम लोगों की भीड़ गुसा आई बल्कि वहां पर घुसी भीड़ के चलते मीडिया कर्मियों को कवरेज करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद मीडिया कर्मियों ने इसकी शिकायत वहां पर बैठे जिला उपायुक्त और पुलिस के आला अधिकारियों से की लेकिन ना तो जिला उपायुक्त और ना ही ही पुलिस के आला अधिकारी द्वारा मीडिया कर्मियों की गैलरी में घुसे आम लोगों को बाहर किया गया बल्कि पुलिस के आला अधिकारी मोबाइल से वीडियो शूट कर रहे पुलिसकर्मियों को भी नहीं रोक पाए । जिसके चलते मीडिया को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और मीडिया के ज्यादातर लोग बिना कवरेज किए ही वापस लौट गए। 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की कवरेज के दौरान टूरिज्म विभाग और पुलिस की लापरवाही के चलते मीडिया कर्मियों को मेले की कवरेज करने में भारी परेशानियों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों की धक्का-मुक्की का भी सामना करना पड़ा। अब देखना यह होगा कि हरियाणा के पर्यटन मंत्री और केंद्रीय पर्यटन मंत्री सूरजकुंड मेले को अंतरराष्ट्रीय मेले की ख्याति दिलाने वाले पत्रकारों को इस 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में हो रही परेशानियों को लेकर पुलिस और हरियाणा टूरिज्म विभाग के खिलाफ क्या संज्ञान लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here