फरीदाबाद में अब तक लगाई गई 40 लाख 4 हजार 784 डोज़

Date:

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए वैक्सीन अनिवार्य: डीसी जितेन्द्र यादव

जिला में आज तक 58 टीकाकरण केन्द्रों पर लोगों को लगाई गई कोरोना रोधी वैक्सीन

Front News Today (फरीदाबाद, 15 मई) उपायुक्त जितेन्द्र यादव के कुशल मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। वैक्सीनेशन अभियान के तहत समाचार लिखे जाने तक जिला में 49 सरकारी और 9 प्राइवेट अस्पतालों सहित 58 स्थानों पर आयोजित  वैक्सीनेशन कैम्पों में 65729 लोगों को बुस्टर डोज वैक्सीन भी लगाई गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज के आंकड़ो को मिलाकर जिला में वैक्सीन की कुल पहली व दूसरी डोज़ सहित कुल 4004784 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

जिला में वैक्सीनेशन अभियान की कमान संभाल रहे डॉ. मान सिंह ने बताया कि गत शनिवार को टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिला के वैक्सीनेशन सेंटर्स में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 1362982 लोगों को पहली और 1108169 लोगों को दूसरी और 5237 लोगों को बुस्टर डोज़ दी गई।

डॉ. सिंह ने आगे बताया कि 40145 हेल्थ वर्कर्स को प्रथम, 39815 को दूसरी और 8101 को बुस्टर डोज लगाई गई व फ्रंट लाइन के वर्कर्स को 13375 को प्रथम, 13604 को दूसरी और 2152 लोगों को बुस्टर डोज लगाई गई। वहीं बूस्टर डोज़ अभियान के तहत आज 18 से 59 व 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन के टीके लगाए गए हैं। 

डॉ. मान सिंह ने आगे  बताया कि जिला में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 54598 बच्चों को पहली तथा 15700 बच्चों को दूसरी डोज लगाई गई। कोरोनारोधी वैक्सीन की 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 109852 किशोरों को पहली व 68817 को दूसरी डोज़ के टीके लगाए गए।

डॉ मान सिंह ने आगे बताया कैम्प में आने वाले लोगों को किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं थी। सभी लोगों का पहले आओ पहले लगवाओ की तर्ज पर मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। नागरिकों को सभी टीकाकरण केन्द्रों पर पहले आओ पहले लगवाओ की तर्ज पर वैक्सीन लगाई जा रही है।

जिला में वैक्सीनेशन अभियान के तहत सोमवार को केन्द्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोवैक्सीन, कोविशिल्ड की पहली व दूसरी डोज़ लगाई जा रही है। वहीं बूस्टर डोज़ के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स व 60 वर्ष से अधिक आयु के वे लोग जो गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त हैं, उनको भी उपरोक्त केन्द्रों पर कोविशिल्ड के टीके लगाए जाएंगे।

शिक्षा व नौकरी के लिए विदेश जाने के लिए चयनित नागरिक अस्पताल/बीके में जाकर अपना कोवैक्सीन, कोविशिल्ड का दूसरा टीका लगवा सकते हैं। सभी केंद्रों पर वैक्सीन के स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। यहाँ दूसरी डोज़ के रूप में भी स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। इसके अतिरिक्त जिन नागरिकों को कोविशिल्ड का पहला या दूसरा टीका लगवाना है वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी कोरोना रोधी वैक्सीन लगवा सकता है। शनिवार को 58 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन के कुल स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स व 60 वर्ष से अधिक आयु के वे लोग जो कॉर्बिटी से प्रभावित उनके लिए ऑफ लाइन माध्यम से स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। बूस्टर डोज़ के लिए किसी प्रकार के नए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है।

वैक्सीनेशन कार्य देख रहे फरीदाबाद के उप-सिविल सर्जन डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि सभी सेंटरों पर पहले आओ पहले लगवाओ की नीति के आधार पर वैक्सीन लगेगी। वहीं वीरवार को जिला में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को व 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को भी कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई।

जिला में विभिन्न आयु वर्ग के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के  बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र टीकाकरण केन्द्रों  पर कोवैक्सीन का पहला व दूसरा व 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को केन्द्रों पर कॉवेक्सीन का पहला, दूसरा व बूस्टर डोज़ टीका लगाया गया।

जिला में वैक्सीनेशन अभियान के नोडल अधिकारी एवं उप  सिविल सर्जन डॉ मान सिंह ने बताया कि सोमवार को जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अन्य जगहों पर बनायें गए अस्थायी केन्द्रों पर कॉर्बेवैक्स वैक्सीन की व केन्द्रों पर कॉवैक्सीन की पहली, दूसरी व बूस्टर डोज़ के रूप में स्लॉट उपलब्ध रहेंगी। डॉ. सिंह ने सभी जिला वासियों से अपील करते कहा कि वे अपने परिवार व परिचितों में उपरोक्त आयु वर्ग के किशोरों व बच्चों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

पुलिस चौकी सेक्टर-3 की कार्रवाई: स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर शिकंजा

फरीदाबाद: पुलिस चौकी सेक्टर-3 ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था...

APK फाइल भेज क्रैडिट कार्ड से 2,05,003/-रू निकाले, खाताधारक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तिरखा कॉलोनी वासी...

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 9 दिन, 428 ठिकानों पर छापेमारी, 58 मामले दर्ज, 63 गिरफ्तार

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 9 दिन, 428 ठिकानों पर छापेमारी,...