साइबर थाना बल्लभगढ टीम ने फोन करने वाले को किया गिरफ्तार, 5 दिन पुलिस रिमांड पर
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए वीपीएन (इंटरनेट) और टीएफएन सेवाओं का लाभ देने के बहाने ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुशल वासी सेक्टर-3, फरीदाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 5 सितम्बर को कॉल सेंटर के वीपीएन और टीएफएन लेने के लिए एक व्यक्ति से बात हुई। जिसने उसे वीपीएन और टीएफएन सेवाएं खरीदने के लिए कहा और वीपीएन और टीएफएन सेवाओं के लिए 5,39,500/-रू भेज दिये। लेकिन उसको किसी वीपीएन और टीएफएन सेवा का लाभ नहीं दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुखदीप सिंह (41) वासी जालंधर, पंजाब को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुखदीप के पास ठग डाटा व फोन नंबर भेजते थे शिकायतकर्ता का नंबर भी उसको प्राप्त हुआ था जिस पर उसने वीपीएन और टीएफएन सेवाएं देने के लिए शिकायतकर्ता से बात की थी और पैसे खाता में डलवाये थे। जिसको 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।



