– बाजरा खरीद कार्य सरकारी एजेंसियों द्वारा 15 नवंबर तक किया जाएगा
भिवानी, नवम्बर। उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि जिला की मंडियों में बाजरे की खरीद व उठान का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि बाजरा खरीद कार्य 15 नवंबर तक सरकारी एजेंसियों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला की मंडियों में आंकड़े प्राप्त होने तक 74764.46 मी.टन आवक, 73289 मी.टन खरीद व 71016.20 मी.टन बाजरा का उठान हो चुका है। उन्होंने बताया कि जुई मंडी में आवक 14415.51 मी.टन, 13658.85 खरीद और 13515 मी.टन बाजरा का उठान हो चुका है।
डीसी श्री कौशिक ने बताया कि बहल मंडी में आवक 3146.29 मी.टन, 3103.75 और 2996.40 मी.टन का उठान हो चुका है। ढिग़ावा मंडी में आवक 7705.94 मी.टन, 7641.75 खरीद और 7235.75 मी.टन का उठान हो चुका है। लोहारू मंडी में आवक 3794.87 मी.टन, 3731.35 खरीद और 3651.15 मी.टन का उठान हो चुका है। उन्होंने बताया कि सिवानी मंडी में आवक 3091.85 मी.टन, 3075.30 खरीद और 2879.90 मी.टन का उठान हो चुका है। उन्होंने बताया कि बवानीखेड़ा मंडी में आवक 4786 मी.टन, 4781 खरीद और 4650 मी.टन का उठान हो चुका है। तोशाम मंडी में आवक 13667 मी.टन, 13530 खरीद और 13138 मी.टन का उठान हो चुका है। भिवानी मंडी में आवक 24174 मी.टन, 23767 खरीद और 22900 मी.टन बाजरा का उठान हो चुका है। उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा 97.01 प्रतिशत व हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन द्वारा 96.82 प्रतिशत उठान आदि कार्य पूरा हो चुका है।