साइबर थाना बल्लभगढ की टीम की टीम ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराध में संलिप्त अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसके निरंतर में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने टेलिग्राम टास्क के नाम पर ठगी करने के मामले में योगेन्द्र मेहरा, पवन यादव व अजय यादव को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-7, फरीदाबाद वासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि ठगों ने उसे टेलिग्राम के माध्यम से सम्पर्क किया और उसे कुछ टास्क करने को दिये गये। जिसके बाद टास्क के नाम पर उससे विभिन्न खाता में 90,000/-रू डलवा लिये और टास्क पूरे होने पर उसे काई पैसा नहीं दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए योगेन्द्र मेहरा (20) वासी कृष्णापुरी, जयपुर राजस्थान, पवन यादव (20) व अजय यादव (25) वासी गाँव सजिया जिला टोंक राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि योगेन्द्र खाता धारक है जिसके खाता में ठगी के 55 हजार रूपये आये थे, जिसने अपना खाता पवन को दे रखा था और पवन ने इस खाता को आगे अजय को दिया था, जिसने यह खाता आगे ठगों को दे दिया था। तीनों आरोपी 12Th पास तथा बेरोजगार को।
आरोपी पवन व अजय को आगामी पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं आरोपी योगेन्द्र को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।



