आज जिला सिविल अस्पताल स्थित “सखी” वन स्टॉप सेंटर, फरीदाबाद में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी अनीता शर्मा के सौजन्य से “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-सप्ताह” के अंतर्गत महिलाओं को “Fitness and Health” के विषय में सरकारी अस्पताल की स्त्री विशेषज्ञ डॉ. अरुणा गोयल द्वारा जानकारी दी गयी

0
122
Front News Today

Front News Today: फरीदाबाद, 03 फरवरी। आज जिला सिविल अस्पताल स्थित “सखी” वन स्टॉप सेंटर, फरीदाबाद में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी अनीता शर्मा के सौजन्य से “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-सप्ताह” के अंतर्गत महिलाओं को “Fitness and Health” के विषय में सरकारी अस्पताल की स्त्री विशेषज्ञ डॉ. अरुणा गोयल द्वारा जानकारी दी गयी तथा अनीमिया कैंप लगवाया गया, जिसमें महिलायों का हिमोग्लोबिन टेस्ट करवाया गया। इस समारोह में जिला संरक्षण अधिकारी हेमा कौशिक, शकुन्तला रखेजा, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मीरा, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर पोषण अभियान गीतिका, केंद्र प्रशासिका, वन स्टॉप सेंटर, फरीदाबाद मीनू आदि के अलावा अन्य महिलाओं द्वारा भी हिस्सा लिया गया। इस कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथि गणों द्वारा महिलाओं को जागरूक किया गया। गीतिका द्वारा महिलायों में होने वाली खून की कमी को रोकने तथा उनके उपचारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। वन स्टॉप सेंटर व महिला हेल्पलाइन नंबर 181 के फायदों के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अन्य सभी अतिथि गणों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में महिलाओं को दी जाने वाली सभी सुविधायों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर सीएमजीजीए रुपाला सक्सेना भी मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here