उपायुक्त यशपाल ने बताया कि हरिद्वार में कुंभ मेला 2021 का आयोजन किया जा रहा है।

0
52

Front News Today: फरीदाबाद, 10 मार्च। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि हरिद्वार में कुंभ मेला 2021 का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में जिला फरीदाबाद से भी बड़ी संख्या में आगंतुक/श्रद्धालुओ के भाग लेने की संभावना है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा कुंभ मेला 2021 हरिद्वार के संदर्भ में कोविड-19 के प्रबंधन हेतु मानक संचालन (एसओपी) प्रक्रिया सूची जारी की गई है। जिनकी अनुपालना करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इन जारी किए गए मानकों में 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय-फेफड़े और गुर्दे की बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति कम प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्ति, कैंसर मस्तिष्क रोग से पीड़ित, गर्भवती महिलाओं आदि को कुंभ मेला 2021 में आने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त आगंतुकों/श्रद्धालुओं को यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व उत्तराखंड सरकार के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा तथा अपने मोबाइल फोन पर हर समय आरोग्य सेतु एप का उपयोग करना होगा। उन्होंने बताया कि आगंतुकों/श्रद्धालुओं को कुंभ मेले क्षेत्र में प्रवेश के लिए निर्धारित प्रारूप पर स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र देना अनिवार्य होगा। आगंतुकों/श्रद्धालुओं को कुंभ मेले क्षेत्र में प्रवेश के समय 72 घंटे पूर्व की कोविड-19 आरटीपीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट साथ लानी होगी। उन्होंने बताया कि यह अपेक्षित है कि यात्रा से पूर्व आगंतुकों/श्रद्धालुओं को कोविड-19 के बचाव सावधानियों से आमजन को जागरूक किया जाए। इसके साथ ही कुंभ मेला 2021 यात्रा पूर्ण होने व वापस आने पर आगंतुकों/श्रद्धालुओं द्वारा जिला मे निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कोविड-19 प्रशिक्षण या सक्रिय निगरानी की अनुपालना की जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here